Business Ideas : केवल 15 हजार रुपये में स्टार्ट करें ये बिजनेस, 3 महीने में होंगे 3 लाख के मालिक.

News

आज के इस महंगाई के जमाने में हर कोई इंसान अपनी आय बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ करता ही है. विशेषज्ञों का कहना है की अगर किसी व्यक्ति के आय के साधन एक से ज्यादा होते है तो उसको बहोत ही कम आर्थिक परेशानियो का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसे ही आईडिया के बारेमे बताएँगे जिसको अपना कर आप अपनी आय के साधन बढ़ा सकेंगे.

अगर आप किसानी कर रहे है तो आप आसानी से यह कर सकेंगे. अगर आप किसान नहीं है तो आप जमीन रेंट पर लेकर भी यह बिजनेस कर सकते है. हम बात कर रहे है तुलसी की खेती का. तुलसी वैसे तो हर घर में होती ही है, इसका इस्तेमाल कई चीजो में होता है. इसका ज्यादा इस्तेमाल दवाइया बनाने में होता है. इसके अलावा इसमें मौजूद तत्व कई तरह की चीजो के लिए काम में आते है.

अगर आप किसानी कर रहे है तो आप आसानी से तुलसी की खेती कर सकते है. हाल ही में मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक किसान ने अपनी 10 बीघा जमीन में तुलसी की खेती करी थी. तो बीघा जमीन में केवल किसान को 15 हजार रुपये का खर्च आया था और उसने अपने 10 बीघा जमीन मेसे करीब 3 लाख रुपये की आमदनी करी थी. आपकी जानकारी के लिए बतादे की तुलसी की फसल केवल 3 मास के अंदर तैयार हो जाती है.

1 बीघा में आपको तुलसी के 1 किलो बिज की बुआई करनी होती है. 1 किलो तुलसी के बिज की कीमत करीब 1500 रुपये है. इसके अलावा 3 से 5 हजार रुपये की खाध जाती है. एक सीजन में तुलसी 2 क्विंटल तक की पैदावार होती है. 1 क्विंटल तुलसी के बिज के मंडी में दाम करीब 30 से 40 हजार रुपये होते है. इसके हिसाब से प्रति बीघा आप आसानी से 35 हजार रुपये तक की एक सीजन में कमाई कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *