Business Idea: तेजी से बड रही हे इस बिसनेस की मांग, आसानी से हो सकती हे लाखो की कमाई!

Informational

खुद का बिसनेस हो ऐसा कोन नही चाहता हे. हर कोई नौकरी के साथ या एक्स्ट्रा कमाई के लिए भी बिसनेस करना चाहते होते हे. तो कुछ लोग बिसनेस को ही अपनी कमाई का जरिया बनाना चाहते होते हे. कही बार मगर परिवार की जरुरतो की वजह से या जिमेदारियो की वजह से व्यक्ति बडे रिस्क नही कर पाता। मगर कुछ ऐसे भी बिसनेस हे जिसमे कम रिस्क पे अच्छा मुनाफा कर सकते हे.

बिसनेस प्रॉफिट के साथ साथ लोस का रिस्क भी लेके आता हे ऐसे मे कही लोग ऐसे निवेश से डरते भी हे. ऐसे मे हम आपके समक्ष ऐसे बिज़नेस आईडिया लेके आये हे जिन्हे कम निवेश पे शरू किया जा सकता हे. अगर आप भी किसी शहर के पास रहते हे या आपकी जमीन आसपास के गांव मे हे तो यह बिसनेस करना और भी आसान हो जायेगा। यह बिसनेस किसानी या कहे तपफल सब्जियो, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के साथ जुड़ा हुआ हे. आइये जानते हे इसके बारे मे:

कोल्‍ड स्‍टोरेज का बिसनेस:

आज कोल्ड स्टोरेज का महत्त्व दिनप्रति दिन बढ़ता जा रहा हे. जैसे जैसे इम्पोर्ट एक्सपोर्ट या चीजे स्टोर करने की मांग बढ रही हे वैसे ही कोल्ड स्टोरेज की डिमांड भी बढ रही हे. गांव और कस्‍बों में कोल्‍ड स्‍टोरेज की सुविधा नहीं मिलने पर फल और सब्जियां खराब हो जाते है. आज कल प्याज, आलू या सब्जिया की कीमत किसानो को कही बार सही कीमते नही मिलती या किसानो को कम कीमत पे सामान बेचने पे मजबूर किया जाता हे. ऐसे मे कोल्ड स्टोरेज की मांग बढती जा रही हे.

आपको बता दे की कोल्ड स्टोरेज लगाने के लिए खर्च अन्‍य ब‍िजनेस के मुकाबले ज्यादा हे तो इसको आप लोन लेके या पार्टरशिप मे शरू कर सकते हे. इसमें आपको रिटर्न भी अच्‍छा मिलता है और भविष्य मे इसकी मांग बढना तय हे! आप इसे चाहे तो छोटे लेवल पर कोल्‍ड स्‍टोरेज शुरू कर सकते हैं. जैसे जैसे मुनाफा बढे ऐसे ऐसे आप इसको बडा करसकते हे.

एक बार इस बिसनेस को शरू करने के बाद आप भी काम कीमत पे सब्जिया फल कोस स्टोर करके, अछत के वक्त महगी कीमतो मे बेच सकते हे. साथ ही कोल्ड स्टोरेज में कुछ हिस्से रेंट पे देके किसानो से भी कमाई कर सकते हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *