Bhagwant Mann: भगवंत मान के दफ्तर में भगत सिंह और आंबेडकर की तस्वीर लगाने के पीछे बताई ये वजह

Informational News

जैसे की आप जानते हे आम आदमी पार्टी ने पंजाब मे अहतियासिक जित हासिल की हे. जित के बाद AAP ने भगवंत मान को पंजाब के CM घोषित किये हे. इसी के साथ भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। CP हो या PM या MP, MLA हर कोई अपनी ऑफिस को विशेष रूप से बनवाना चाहता होता हे साथ ही अपने मानने वालो की तस्वीरे भी लगते हे. ज्यादातर ऐसी ऑफिस में हमे गांधीजी, या पूर्व प्राइम मिनिस्टर देखने को मिल जाते हे.

उन्होंने मुक्यमंत्री बनते ही ऐलान किया कि उनके दफ्तर में सिर्फ दो ही तस्वीर रहेगी और वह होगी शहीद भगत सिंह और डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर। उन्होंने बताया की संबिधान के रचेता और भारत की आजादी के लिए बोहत ही कम उम्र मे शहीद होने वाले भगत सिंह की तस्वीर उनके ऑफिस मे लगाई जाएगी.

दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में भी कुछ ऐसा ही किआ गया था. दिल्ली के कही ऑफिस मे भगत सिंह और आंबेडकर की फोटो लगाए गए हे. चुनाव से पहले ही अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमे उन्हो ने बताया था की आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर सरकारी दफ्तर मे बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और शहीद -ए-आजम भगत सिंह की तस्वीर लगाएंगे। इसी बात को आगे ले जाते हुए पंजाब के CM ने ये तस्वीरे लगाने की बात  की हे.

पंजाब के CM ने बताया था की वह सवंबिधान को सर्वोपरि मानते हे और ‘आंबेडकर को पूजते हैं’. आगे बताया की बाबा साहेब और शहीद भगत सिंह को उनकी पार्टी सर्वोपरि मनके आगे बढना चाहते हे साथ ही भगवन मान ने बताया की वह भी इन दोनो शक्शियत को बोहत मानते हे। उन्होंने बताया की बाबा साहेब के हम फैन नहीं भक्त हैं। हम उन्हें पूजते हैं।

आंबेडकर और भगत सिंह की मंजिल एक थी और जिस तरीके से उन्होंने देश को एक करने के लिए और देश के लोगो को समान हक दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की थी वैसे ही उनकी पार्टी भी देश को एक करना चाहती हे.  दोनो ही चाहते थे कि आजादी मिलने के बाद सबको अच्छी शिक्षा मिले, सबको बराबरी का हक मिले, जात-पात का भेदभाव दूर रहे, देश एक और अखड रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *