Best Selling Scooter: इस सस्ते स्कूटर को खरीदने की मची होड़, शोरूमों पर धक्का-मुक्की करने को तैयार लोग!

Informational

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स की बात करे तो लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है, Honda कंपनी की Activa। बीते नवंबर महीने में 1.75 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री Honda Activa की हुई है, जिसके साथ Honda Activa पिछले महीने में बिक्री के मामले में नंबर-1 स्कूटर बना है, इसके बाद नंबर-2 पर Suzuki Access रही है लेकिन दोनों स्कूटर की बिक्री के आंकड़ों में काफी अंतर है। Suzuki Access के 48,113 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यानी दोनों स्कूटरों के बिक्री के आंकड़ों बीच में 1.25 लाख यूनिट का अंतर है। आइए सबसे पहले आपको देश के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स के नाम बताते है इसके बाद हम आपको सबसे अच्छी बिक्री कराने वाली Honda कंपनी की Activa के क इंजन, कीमत और फ्यूचर्स के बारे में बताते हैं।

(1) होंडा कंपनी को एक्टिवा – 1,75,084 यूनिट्स बिकीं है।
(2) सुजुकी कंपनी की एक्सेस – 48,113 यूनिट्स बिकीं है।
(3) TVS कंपनी की Jupiter – 47,422 यूनिट्स बिकीं है।
(4) हीरो कंपनी की प्लेजर – 19,739 यूनिट्स की बिकीं है।
(5) TVS कंपनी की Ntorq – 17,003 यूनिट्स बिकीं है।
(6) Honda कंपनी की Dio – 16,102 यूनिट्स बिकीं है।
(7) हीरो कंपनी की डेस्टिनी – 15,411 यूनिट्स बिकीं है।
(8) यामाहा कंपनी कीरेजर – 10,795 यूनिट्स बिकीं है।
(9) TVS कंपनी की iQube Electric – 10,056 यूनिट्स बिकीं है।
(10) Yamaha कंपनी की Fascino – 9,801 यूनिट्स बिकीं है।

Honda कंपनी के Activa की कीमत 73086 रुपये से 84235 रुपये के बीच है। तो आइए जानते है मॉडल के हिसाब से इसकी कीमत और इंजन के बारे में पूरी जानकारी। इसकी Activa 6G STD मॉडल की कीमत 73086 रुपये, Activa 6G DLX मॉडल की कीमत 75586 रुपये, Activa 125 Drum (BSVI) मॉडल की कीमत 77062 रुपये, एक्टिवा 125 डिस्क (BSVI) मॉडल की कीमत 80730 रुपये है, एक्टिवा 125 डिस्क (BSVI) के टॉप मॉडल की कीमत 84235 रुपये है।

Honda Activa 6G में 109.51 cc, फ्यूल इंजेक्टेड, BS6 इंजन के साथ आता है, जो 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एक्टिवा 6जी एसीजी स्टार्टर मोटर और इंजन किल स्विच फीचर के साथ मिलता है। वहीं, एक्टिवा 125 में 124.90 cc, फैन कूल्ड, BS6 इंजन दिया गया है। यह 10.3 एनएम आउटपुट और 8.29 पीएस देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *