Apple का धमाका! लॉन्च होने वाला है अब तक का सबसे सस्ता 5G iPhone, सुनकर झूम उठे फैन्स; जानिए सबकुछ

News

आप सबको मालुम है की, एप्पल के फोन iPhone की कीमते कितनी ज्यादा होती है| कई ग्राहक ऐसे होते है जिनको फ़ोन खरीदना तो होता है, लेकिन इसकी महँगी कीमत की वजह से वह हरिद नहीं सकते| एक तौर पर कहा जाए तो गलत नहीं होगा की iPhone का नया मॉडल खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं है| ऐसे में मिडिया रिपोर्ट से खबर आ रही है की एप्पल अपना सबसे सस्ता 5g फोन लोंच करने जा रहा है|

कौनसा होगा Apple का सबसे सस्ता 5G phone?

आपको बतादे की, अपने तरफ ग्राहकों को खीचने के लिए एप्पल अपना सबसे सस्ता 5g फोन लोंच करने जा रहा है| एप्पल ने कुछ साल पहले iPhone SE सीरिज लोंच करी थी| ऐसे में चीनी वेबसाइट MyDrivers के हवाले से खबर आ रही है की, एप्पल iPhone SE सीरिज का अगला फोन लोंच करने जा रहा है| मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन 2022 में लोंच हो जाएगा और इसका नाम iPhone SE Plus या iPhone SE 3 रखा जाएगा|

iPhone SE Plus/ iPhone SE 3 की कीमत भारत में क्या होगी?

Mydrivers वेबसाइट के मुताबिक iPhone SE का नया वर्जन 5G के साथ आने वाला है| इसका डिजाइन iPhone 8 की तरह नहीं होगा बल्कि iPhone XR की तरह का रहेगा| इसमें A15 चिप सेट का इस्तेमाल किया जाएगा, यह चिप सेट iPhone 13 मेभी यूज किया गया है| वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 3299 युआन राखी जायेगी, जिसकी भारत में कीमत 38 हजार रुपये के आसपास होगी|

ऐसा भी माना जा रहा है की, भारत में जब यह फोन लोंच होगा तब इसकी कीमत इससे भी कम हो सकती है| यह फोन अब तक का सबसे सस्ता 5G iPhone होगा| एप्पल के फेंस यह खबर सुन कर बहोत खुश है| मार्किट में जब यह फ़ोन आ जायेगा तब जाहिर सी बात है की इसकी मांग काफी ज्यादा होगी|

एसी रोचक जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *