Amul Milk Price Hike: आज से दूध पीना हुआ महँगा अब ग्राहकों को रुलाएगी दूध की महंगाई, अमूल ने बढ़ा दी कीमतें

Informational News

देश में पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को आज एक और झटका लगा है। बढ़ती महंगाई में अब दूध भी कूद गया है। दरअसल, देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने सोमवार को दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। ऐसे में अब अमूल दूध खरीदना महंगा हो जाएगा। अमूल ने पूरे भारत में दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब 500 मिली के अमूल दूध के लिए लोगों को अधिक पैसे देने होंगे।अमूल गोल्ड 30, अमूल ताजा 24 और अमूल शक्ति 27 रुपये में मिलेगी।

आम आदमी पर सोमवार को मंहगाई की एक और मार पड़ी है। दूध उत्पादक कंपनी अमूल ने अपने दूध के दाम में 2 रुपये में इजाफा कर दिया है। कंपनी के मुताबिक नई दरें 1 मार्च मंगलवार से लागू होंगी। अमूल ने एक विज्ञप्ति के जरिए ये जानकारी ग्राहकों को दी है। इस बार गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक साल पूरे होने के पहले ही कीमतों में इजाफा कर दिया है।

अमूल कंपनी की तरफ से नई कीमतें पूरे भारत में लागू होंगी। अमूल ने सभी मिल्क उत्पादों जैसे अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अमूल ने अपवनी विज्ञप्ति में बताया कि एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन और पशु आहार की कीमतों में लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई कीमतें एक मार्च 2022 से लागू होंगी।

अमूल ने इस बढ़ोतरी पर कहा कि 2 रुपये का इजाफा केवल 4 प्रतिशत की वृद्धि है, जो औसत खाद्य महंगाई से बहुत कम है। कंपनी का कहा हे कि पिछले दो वर्ष में अमूल ने अपने फ्रेश दूध की श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष 4 प्रतिशत का इजाफा किया है। जबकि, एनर्जी, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और जानवरों के चारे की लागत में इजाफे के कारण दूध उत्पादन खर्च में इजाफा हुआ है। इससे संचालन की कुल लागत में बढ़ोतरी हुई है. इसी के मद्देनजर अमूल ने किसानों की दूध खरीद की कीमतों में 35 रुपये से 40 रुपये किलो फैट की वृद्धि की है, जो पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का कहना है कि अमूल दूध की खरीद पर भुगतान किए गए हर रुपये में से लगभग 80 पैसे किसानों को लौटाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *