दुनिया अब नए नए ऑनलाइन काम से उपडेट हो रही है ऐसे में आये दिन सायबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है. हम सब जानते है की आज कल ऑनलाइन सायबर क्राइम बढ़ गए है. आज कल लोग दूकान जाने से अच्छा ऑनलाइन से अपनी जरूरत के सामान को घर बैठे मंगा लेते है. इस से आपका समय बर्बाद नहीं होता है और सामान आपके घर पहोच जाता है. ऑनलाइन सामान मंगाने के लिए ऑनलाइन कई वेबसाइट और app आ गयी है जिसे आप घर बैठे बैठे सामान मंगवा सकते है. लेकिन जैसे जैसे ऑनलाइन का मार्केट तेजी से बढ़ा है वैसे ही सायबर क्राइम के गुनाह भी बढ़ गए है.
अमेज़न सेल (amazon sale)
बात करे अमजोने सेल की तो अमजोने का सबसे बड़ा सेल शुरू होने जा रहा है. amazon का सबसे बड़ा Prime Day Sale इस महीने की 15 जुलाई को होने वाला है. इस सेल के में मिलने वाले ऑफर्स के लिए नहीं हम आपको इस से होने वाले घोटाले के बारे में बताने वाले है. अगर आप भी अमजोने सेल से कुछ खरीदने वाले है तो आपको थोडा सावधान रहने की जरूरत है. क्युकी आपकी महेनत की कमाई पर कोई हाथ साफ़ ना कर ले. अगर आप कम कीमत के प्रोडक्ट को खरीदने की कोशिश करते है तो सायबर अपराधी ऐसे में आपको उनकी झाल में फंसा सकते है. एक सायबर सिक्योरिटी फार्म चेक प्वाइंट ने amazon,flipkart सेल के दौरान होने वाले तीन आम घोटाले के बारे में एलर्ट किया है.
आईये जानते है ऐसे तीन ऐसे घोटालो के बारे में जिसे आपको सावधान रहना चाहिए.
1.फिशिंग इमेल
स्केमर यूजर्स के क्रेडिट कार्ड नंबर,amazon अकाउंट क्रेडेंशियल या अन्य संवेदनशील जानकारी लेने के लिए ईमेल के जरिये आपको ऐसी लिंक भेजते है. जिस में amazon से होने का दिखावा करते है. स्केमर ऐसे ही वेब डिजाईन करते है जिसे आपको लगे की ये amazon की साईट हो और आप उस वेबसाइट पर अपनी सारी जानकारी डालेंगे तो आपके साथ ये बहोत बड़ा स्केम हो जायेगा. इस लिए आपको ऐसे अनचाहे इमेल से सावधान रहना चाहिए. आपको ऐसे इमेल अकाउंट की अच्छे से झांच कर लेनी है और ईमेल में जो लिंक भेजी गयी है उस पर क्लिक करने से बचना है.
2.फ़र्जी amazon रिलेटेड डोमेन
सायबर अपराधी लोगो को फंसा में के लिए ऐसी डोमेन बनाते है जैसे हूबहू वही वेबसाइट हो. स्केमर ऐसे ही डोमेन बनाते है जिससे यूजर्स को लगे की वो सही वेबसाइट पर है. ऐसे कर के ही स्केमर यूजर्स के डेटा चुरा लेते है. सायबर सिक्यूरिटी फार्म चेक प्वाइंट ने करीब 1500 नए amazon डोमेन की खोज की है. जिन में से कई घोटाले या मलीशियस थे. यूजर्स को इन चीजो से बचने के लिए वेबसाइट के एड्रेस बार में युआरएल चेक करने के बाद सुनिश्चित करना है की आप amazon की ऑफशियल वेबसाइट पर पहुचे है. चेक करने के बाद ही अपनी डिटेल्स भरे.
3.घोटाले वाले इमेल और टेक्स्ट मैसेज
यूजर्स की सवेंदनशील जानकारी के लिए स्केमर शिपिंग नोटिफिकेशन,आर्डर कंफर्मेशन या अकाउंट से जुड़े इमेल और टेक्स्ट मैसेज में मलिशियस लिंक भेज देते है. amazon ने खुद ही घोटाले वाले ऐसे इमेल और टेक्स्ट मैसेज के बारे अलर्ट किया है. ऐसे इमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए. आपको amazon की ऑफिशियल चैनलो के माध्यम से कम्युनिकेशन की सत्यता की पृष्टि और ऐसे मैसेज के माध्यम से अपनी पर्सनल जानकारी देने से बचना है.
ऑनलाइन शोपिंग इवेंट के दौरान सेफ रहने के लिए निचे बताई बातो का ध्यान रखे.
1.अन चाहे इमेल और टेक्स्ट मैसेज से सावधान रहे साथ में संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचे.
2.ऑफिशियल चैनलों के माध्यम से जानकारी वेरीफाई करे संदेह होने पर कस्टमर केर से संपर्क करे.
3.इमेल भेजने वाले का अकाउंट सही है या नहीं और वेबसाइट युआरएल दोबार झांच करे.
4.अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए स्ट्रोंग और यूनिक पासवर्ड का इस्तमाल करे. साथ में आपके अकाउंट को टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल कर दे.
5.किसी भी संदिग्ध गतिविधियों के लिए अपने फाइनेंशियल डिटेल और अकाउंट की निगरानी करे.
इन बातो का ध्यान रखने से आप किसी भी प्रकार के ऑनलाइन शोपिंग इवेंट के दौरान घोटालो से बाख सकते है.