Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया के दिन कर लें ये 4 काम, कभी नहीं होगा धन का अभाव

Informational News

वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीय को अक्षय तृतीया कहा जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को पड़ रही है. धर्मी मान्यताओ के मुताबिक यह दिन इतना शुभ होता है की, इस दिन कोई भी कार्य शुरू करने से पहले मुहूर्त नहीं देखा जाता. यह पूरा दिन बहोत शुभ होता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवन विष्णु की पूजा का अधिक महत्त्व होता है. इस दिन अगर आप कुछ ऐसे उपाय आजमाले तो आपको हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी.

अक्षय तृतीया के दिन करे यह चार काम, हमेशा रहेगा लक्ष्मी का वास आपके घरमे

साफ़ सफाई रखे: अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठकर अपने घर में साफ़ सफाई रखनी चाहिए. माता लक्ष्मी को साफ़ जगह ज्यादा पसंद होती है. माता लक्ष्मी उधर ही बस्ती है, जिधर स्वच्छता का खयाल रखा जाता हो. घर की साफ सफाई करने के बाद घर में गंगा जल का छिडकाव करना चाहिए, जिससे घर में सकारात्मक उर्जा का संचार हो.

लड़ाई झगडे से रहे दूर: आपको बतादे की इस दिन अगर ऐसे कारण बन रहे है की आपको लड़ाई झगडा करना पड़े तो आपको वहासे दूर ही रहना है. इस दिन आपको किसीके साथ लड़ाई झगडा नहीं करना है. परिवार में हमेशा शांति बनाई रखनि है. इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों के साथ प्यार से व्यवहार करना है.

सात्विक भोजन करे: सात्विक भोजन करना इस दिन बहोत शुभ रहता है. अगर हो सके तो इस दिन 5 ब्राह्मणों को अपने घर बुलाकर अच्छा व्यंजन बनाकर उनको खिलाना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में माता लक्ष्मी हमेशा बनी रहती है. इस दिन मांस या तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए.

गलत कार्य ना करे: इस शुभ दिन आपको अच्छे अच्छे कार्य ही करने है. अक्षय तृतीया के दिन जो व्यक्ति गलत काम करता है उसे जीवन में बहोत सारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है. इस दिन किसी जरूरतमंद और गरीब की मदद करनी चाहिए और दान दक्षिणा देनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *