AC की तरह दिखने वाला और ठण्डा करने वाला कूलर बेहत ही कम दामो मे मिल रहा

Informational News

मार्च महीना खत्म होते ही गर्मी अपने सातवे आसमान पे पोहच चुकी हे. कही हिट वेव तो कही 40 डिग्री से भी ज्यादा का तापमान। गर्मी ने पशु पक्षी के साथ साथ इंसानो की भी हालत बेहाल कर दी हे. पशुपक्षी जहा पेड का सहारा ढूंढते हे वही इंसान AC, कूलर, पंखे का सहारा लेते हे. ऐसे मे AC की जरुरत नहीं होने देगा महसूस, बेहद कम कीमत मे खरीदे यह कूलर.

मगर आज की गर्मी के हिसाब से पंखे से काम नहीं चलता। जबकि AC आम आदमी के जेब के बहार हे साथ ही भारी बिजली बिल भी आम आदमी को परेशान कर सकती हे. ऐसे मे कूलर आम आदमी के लिए एक बहेतर विकल्प साबित हो सकता हे. ऐसे मे कही कूलर ऐसे निकले हे जो AC की तरह दीखते हे और ठण्डा भी कुछ ऐसा ही करते हे साथ ही लाइट बिल बी बेहत कम रहता हे.

Symphony cooler AC की तरह दिखने वाला और ठण्डा करने वाला कूलर बेहत ही कम दामों मे मिल रहा

जैसे की फोटो मे आप देख पा रहे हो यह कूलर बिलकुल AC की तरह ही दीखता हे. अगर आपके घर पे कोई आता हे और इसे लगा हुआ देखता हे तो आपके घर शोभा भी बढायेगा। अगर आप स्पिलट एसी नहीं खरीद पा रहे या बिजली बिल का टेंशन सता रहा हे तो यह एक अच्छा विकल्प हे. यह कूलर कोई आम ब्रांड का नहीं हे जनि मानी सिम्फनी ब्रांड का है।

इस कूलर को घर के किसी भी कमरे में दीवार पर टांग सकते है और ठंडी हवा के मजे ले सकते हे. इसका पावर कंजप्शन 255 वॉट की है। यह AC और दूसरे कूलर के मुकाबले कुछ भी नही हे या कहे तो पंखे जितनी बिजली की खपत से चल सकता है। इसकी कूलिंग भी शानदार हे. AC की तरह इसमे रिमोट भी दिया गया हे. जिसमे टाइमर भी सेट किया जा सकता हे. इसके साथ साथ इस कूलर मे स्ट फिल्टर, स्मैल फिल्टर, एलर्जी फिल्टर और बैक्टीरिया फिल्टर दिया गया हे.

अगर कूलर की टैक की बात करे तो 15 लीटर की क्षमता वाली टेंक आती हे. कूलर जिस रूम मे शरू करो इसपे खिड़की या दरवाजा खुला रखना चाहिए. इसे आमज़ॉन से आसानी से ख़रीदा जा सकता हे. इसकी कीमत करीब 14,700 रुपये है। क्रेडिट कार्ड ऑफर और EMI ऑप्शन भी अवेलेबल हे. कूलर के पैकिंग मे आपको 1 unit air cooler,1 unit remote, 1 unit magic fill for auto water filling, 2 unit product mounting bracket with fastener, 1 unit drain pipe, 1 unit mounting template यह सब चीजे मिल पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *