Aadhaar Card: अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर सकते हैं आधार, ये रहा आसान तरीका

Informational

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया (UIDAI) लोगो की सहूलियत के लिए और उनकी मदद के उद्देश्य से ये फैसला लिया हैं की अब आधार कार्ड बिना मोबाइल रजिस्टर्ड हुए भी डाउनलोड किया जा सकगा। बोहोत सरे किस्सों मैं किसी वजह से लोगो का आधार उनके फ़ोन नंबर से नहीं जुड़ा होता या तो अगर फ़ोन नंबर आधार से लिंक करने के लिए दिया हैं तो ३० दिन की अवधि के पहले कभी जरुरत पद जाती हैं ऐसी सभी समस्याओ के निवारण हेतु  UIDAI ने यह निर्णय लिया हैं।

तो चलिए जानते हैं क्या हैं आधार को बिना नंबरके डाउनलोड करने की प्रक्रिया।

  1. सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट पर जाये। और ‘MY AADHAR’ पर क्लिक करे।
  2. उसके बाद ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करे।
  3. वह आपसे आपका १२ अंक का आधार कार्ड नंबर माँगा जायेगा। उसे दर्ज करे।
  4. उसके बाद वहा एक कॅप्चा आएगा। जिसे ठीक से देखके दर्ज करे।
  5. वहा ‘My Number Is Not Registered’ पे क्लिक करे।
  6. अब आप उसमे अपना वैकल्पिक नंबर दर्ज करे।
  7. उसके बाद आप सेंड otp पे क्लिक करे।
  8. आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप अप्लाई करे।
  9. फिर आप टर्म्स एंड कंडीशन के चेकबॉक्स को टिक करे और सबमिट करदे
  10. जहा से आप नए पेज पे पहुंच जायेंगे।
  11. प्रिंट करने के लिए आपको प्रिव्यू आधार लेटर का ऑप्शन मिलेगा।
  12. उसे करने के बाद आप  पे जाकर पेमेंट करे और अपना आधार कार्ड प्रिंट कर ले।

इसी प्रोसेस से आप आधार को डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हैं और किसीसे उसकी प्रिंट निकलवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *