7 साल से रोज तिरंगे को सैल्यूट करने आता है यह शख्स, पुलिस ने की पूछताछ तो उड़ गए होश

Uncategorized

हमने ऐसे कई मामले सुने होंगे जिसमें किसी शख्स ने तिरंगे और राष्ट्रगान का अपमान किया हो और उसी के कारण विवाद बड़ा हो। लोगों में आज कल तिरंगे के सामने झुकने की परम्मपरा खत्म होती दिख रही है। लोगों को अब ऐसा करना पसंद नहीं आता। लोगों ने राष्ट्रगान गाना का भी अपमान करना शुरु कर दिया है।

यह कहा जा सकता है कि तिरंगा फहराना और राष्ट्रगान का सम्मान करना देशभक्ति और आपकी भावना को दर्शाता है। लेकिन, आजकल लोग कहीं पर अगर राष्ट्रगान बज रहा हो फिर भी खड़े नहीं होते। कुछ लोगो तो ऐसे भी हैं जो किसी और को खड़ा देख उसे अनदेखा कर वहां से निकल जाते हैं। ऐसे वक्त में जब लोगों में तिरंगे और राष्ट्रगान के प्रति सम्मान कि भावना खत्म होती जा रही है ये शख्स हम सभी के लिए एक मिशाल है।

हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शख्स कि जो पिछले सात साल से रोजाना विधानभवन गेट के सामने लगे भारतीय झंडे को सैल्यूट करते हुए राष्ट्रगान गाता है। हीरालाल समंता नाम का ये शख्स रोजाना सुबह 9.30 पर झंडे के सामने खड़े होकर ‘जन गण मन…’ गाते हैं। हीरालाल हजरतगंज के एक होटल में काम करते हैं। उन्हें लोग ‘बंगाली बाबा’ भी कहते हैं।

दरअसल, हीरालाल ऐसा युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए करते हैं। हीरालाल ने कहा, ‘हमें बेहद कठिनाइयों से जो स्वतंत्रता मिली है उसका आदर करना चाहिए।’ हीरालाल को यह विचार एक मूवी हॉल में फिल्म देखते वक्त आया।हावड़ा के एक छोटे से गांव के रहने वाले हीरालाल रोजाना तिरंगे को सलामी देते आ रहे हैं।

हीरालाल के मुताबिक, जब वह शुरू के कुछ दिन तिरंगे को सलामी देने विधानसभा आये तो उन्हें देखकर पुलिस काफी हैरान था। कई बार लोग और पुलिस वाले मुझसे ऐसा करने कि वजह पुछते हैं। लेकिन जब पुलिस को पता चला कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं तो वो अब मेरी तारीफ भी करते हैं। ऐसा करते देख सभी कहते हैं कि बंगाली बाबा अच्छा काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *