7वीं के छात्रों ने प्रिंसिपल से बयां किया अपना दर्द, कहा- ‘लल्ला, रसगुल्ला, डामर कहती हैं ये लड़कियां’

News

आये दिन सोशियल मिडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. आज कल बच्चो से जुडी बाते बहोत वायरल हो रही है. आपने देखा होगा की कुछ दिन पहले बच्चो द्वारा अपने प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए दिया गया आवेदन बहोत बहोत वायरल हुआ था. उसमे बच्चो की मासूमियत बहोत जलक रही थी. अब आज फिरसे बच्चो का एक कथित पत्र वायरल हो रहा है. यह पत्र छुट्टी का नहीं है बल्कि शिकायत का है.

दरअसल यह पत्र 7वि कक्षा के छात्रो ने अपने प्रिंसिपल को लिखा है. उसमे छात्र शिकायत कर रहे है की उनके क्लास की लडकिय उन्हें परेशान कर रही है. बताया जा रहा है की वायरल हो रहा शिकायती पत्र उत्तरप्रदेश के ओरैया के एक स्कुल का है. यह पत्र सोशियल मिडिया पर वायरल हुआ है. इस शिकायती पत्र को सबसे पहले ट्विटर पर @weutarpradesh नाम के यूजर ने शेयर किया था.

आपको बतादे की छात्रो की इस शिकायत पत्र को देख कर लोग अपनी हंसी बंध नहीं कर पा रहे है. आपको भी इस पत्र की एक जलक दिखाते है. इसमें 7वि कक्षा के छात्रो ने लिखा है की “महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं. हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं. डामर और रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो कहती हैं. लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं. गाना गाती हैं और डायलॉग बाजी करती हैं. ओम फोम धर्राटे काट रही हैं.”

सोशियल मिडिया पर वायरल यह कथित शिकायती पत्र लोगो का ध्यान अपनी और खिंच रहा है. आपको भी बच्चो की मासूमियत कैसी लगी यह हमें जरुर बताइयेगा. इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर भी जरुर करियेगा. धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *