63 रुपये वाला स्टॉक हुआ 7786.45 रुपये का, दिया 12260% रिटर्न, 1 लाख के बन गए 1.23 करोड़, क्या आपके पास है?

Informational

स्कॅम 1992 और बिग बुल जैसी मूवीस ने लोगों का इंटरेस्ट शेयर मार्केट में बहुत ही बड़ा दिया है। बहुत सारी लोग खास कर यंग जनरेशन में भी यह देखने के बाद शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है। कहते हैं की शेयर मार्किट सट्टे जैसा हैं लेकिन शेयर मार्केट अगर ठीक से समझा जाए तो बहुत अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं।हम अभी आपको एक ऐसा ही शेयरके बारे में बताना चाहते हैं ,जिसमें अपने शेयरधारकों को 12,260 % रिटर्न दिया है।

ऐसे स्टॉक कम ही देखने को मिलता है जो इतना कमाल का रिटर्न दे पाते हैं।  लॉन्ग टर्म में इतना तगड़ा मुनाफा देने वाला यह शेयर  बजाज फाइनेंस का है। पिछले 10 सालों में इसका शेयर ₹60 से बढ़कर 7786.45 तक पहुंच गया हैं। इस साल में बजाज फाइनेंस में 12,260 % रिटर्न दिया है।पिछले हफ्ते इस शेयर ने 5.4 % का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों इसने 52% तक का रिटर्न दिया हैं।

अगर आपने 5 साल पहले बजाज फाइनेंस के शेयरों में निवेश किया होता तो आप के 637 % का रिटर्न मिलता क्योंकि इस दौरानशेयर 1055.90 रुपये से बढ़कर ₹7786.45  तक पहुंच गया है। जैसे कि आपने सुना पड़ा बजाज फाइनेंस में 12,260 % रिटर्न दिया है तो इस हिसाब से अगर आप 10 साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो आज आप की रकम 1.23 करोड़ होती।शेयर मार्किट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को हमेशा से ही सेफ और अच्छे रिटर्न्स मिलते रहे हैं।  इसके लिए आप हमेशा ऐसी ही कंपनी में निवेश करे जिसके पास लॉन्ग टर्म विज़न हो। हमेशा ही देखे के उनके मैनेजमेंट मैं कैसे लोग हैं। फिर लम्बे समय के लिए निवेश करे ताकि आपको भी अच्छे रिटर्न्स मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *