60 साल बाद बेटे को मिली पिता की बैंक पासबुक, निकले इतने पैसे की बेटा रातोरात बन गया करोडपति

Informational News

नसीब मे होता हे उसे कोई छीन नहीं सकता, इस बात को सच करती कहानी आज सामने आई हे. एक शक्श ने ६० साल पहले चंद हजार रुपये बैंक मे रखे थे. आज 60 साल बाद वह शक्श तो चल बसा हे मगर उसके बेटे को जब यह बैंक पासबुक मिली तो आज वह चाँद हजार रुपयो की कीमत क रोडो मे बताई जा रही हे.

यह वाकया दक्षिणी अमेरिका के चिली देश का हे. जहा एक शक्श को घरकी साफ सफाई के दौरान एक बैंक पासबुक मिली. जब बैंक पासबुक को ध्यान से देखा तो पता चला की वहा करीब 12684 रुपये थे. यह पासबुक तकरीबन 60 साल पुरानी थी.  वह शक्श यह पासबुक लेके बैंक गया. जब ब्याज के साथ इन पैसो को गिना गया तो इसकी वैल्यू तक़रीबन 9 करोड रुपये के करीब हुई.

एक्जेक्विल हिनोजोसा के पिता 1960 और 70 के दशक में एक घर खरीदने के लिए बचत कर रहे थे. धीरे धीरे उन्होने लगभग 140000 रुपये तक जमा कर दिए थे. जो की भारतीय मुद्रा मे 12684 रु होती है। यह पासबुक सालो तक घर मे पडी रही और पिता की मृत्यु भी हो गई. जब यह पासबुक उनके पुत्र को मिला तो उन्होने बैंक मे ले जाकर जाँच करवाई।

यह चंद हजार रुपये पिछले 60 साल मे 9 करोड रुपये मे बदल गए थे. इसपर बैंक के द्वारा भारी व्याज दिया गया था. मगर जब यह रकम बैंक से मांगी गई तो बैंक को यह पैसा देने मे पसीना छूट रहा हे. बैंक का व्यव्हार देख हिनोजोसा अब कोर्ट पोहच गए हे,उनको उम्मीद हे की उनकी पिता की महेनत का पैसा उनको दिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *