51 लाख रुपये , 25 तोला सोना और एक किलो चांदी के गहनों से भरा बहन का भात

News

भारत में शादी एक त्यौहार होता है. इसमें ऐसी ऐसी रश्मे होती जिसको लोग बड़े ही प्यार से निभाते है और एन्जॉय भी करते है. हमारे भारत में शादी में एक ऐसी ही प्रचलित रश्म है जिसको हम भात कहते है. भात को कई जगहों पर मायरा या मामेरा भी कहते है. इस रश्म में जिसकी शादी होने वाली है उसके मामा शादीमें तोहफा लेकर आते है. इस रश्म को काफी प्यार और उल्हास से निभाया जाता है.

शादियो का सीजन चल रहा है, इसमें शादी से जुड़े कई विडिओ और खबरे वायरल हो रही है. ऐसी ही एक खबर काफी चर्चा में है जिसमे मामा अपनी भांजी के लिए करीब 51 लाख रुपये, 25 तोला सोना और 1 किलो चांदी लेकर भात भरने पहुचे थे. यह मामला नागौर का है. आपको बतादे की नागौर में कई बार ऐसा भात भरते हुए देखा गया है, लेकिन यह भात यानी की मायरा काफी चर्चा में रहा है.

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले 5 भाई जिनकी इकलौती बहेन की दो लडकियो की शादी में इतना भात लेकर पहुचे थे. 5 भाई मेसे बड़े भाई अभी इस दुनिया में नहीं रहे है, लेकिन उनकी इच्छा थी की वह सब भाई मिलकर इतना भात भरे की सब लोग देख कर हैरान रह जाए. छोटे चार भाईओ ने बड़े भाई की इच्छा को पूरा करने के लिए कई सालो से पैसा जमा करना शुरू कर दिया था.

19 मई को शादी थी उसी दिन 4 मामा और उनका भतीजा 51 लाख रुपये नगद, 25 तोला, 1 किलो चांदी और 500 रुपये के नोट से बनी चुनरी लेकर पहुचे थे. उसके साथ साथ कई कपडे और परिवार के लिए जेवर भी थे. यह सब देख उनकी एकलौती बहन की आँखों में आंसू आ गए थे और उनका अच्छे से स्वागत किया गया था. कुल आंकड़ा लगाया जाए तो किसान परिवार ने अपनी बाहें की ख़ुशी के लिए 80 लाख रुपये का मायरा भरा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *