50 रुपये में करीब 375 Km दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल के मुकाबले बहुत ही कम है लागत

Informational

पिछले कुछ समय से देश में पेट्रोल डीजल के दामों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसकी वजह सारे लोग पेट्रोल वाले स्कूटर को छोड़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनाना चाहते हैं। अगर आप भी पेट्रोल वाले स्कूटर को छोड़ करके इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपनाना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसे शनदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएँगे जो सिर्फ करीब 50 रुपये के खर्च में करीब 375 km तक की दूसरी तय कर सकता है।

हम बात कर रहे है इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने दो स्कूटर- OLA S1 और OLA S1 Pro के बारे में। सबसे पहले OLA S1 Pro की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 181 किलोमीटर की ड्राइव रेंज ऑफर करता है। इसमें 3.97KWh की बैटरी है, कम्पनी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज होने में इसको तक़रीबन 4 यूनिट बिजली लगती है और बिजली की यूनिट दर 6 रुपये मानते हैं, तो यह एक बार फुल चार्ज होने में करीब 24 रुपये की बिजली लेगा यानी 24 रुपये में यह 181 km चलेगा।

इस तरीके से देखा जाए, तो OLA S1 Pro करीब 50 रुपये के बिजली खर्च पर आपको करीब 375km की ड्राइविंग रेंज मुहैया कराएगा. इसकी टॉप स्पीड 115 km प्रति घंटा है. यह 3 सेकेंड में 40 km की सफ्तार हासिल कर सकता है. इसका कीमत 1.10 लाख से 1.30 लाख रुपये तक जाती है।

50 रुपये में 336 km दौड़ेगा OLA S1

OLA S1 की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 121 किलोमीटर की ड्राइव रेंज ऑफर करता है. इसमें 2.98KWh की बैटरी है, इसका मतलब है कि यह एक बार फुल चार्ज होने में 3 यूनिट मान लगते हैं और बिजली का प्रति यूनिट खर्च 6 रुपये ही मानते हैं, तो यह एक बार फुल चार्ज होने में करीब 18 रुपये की बिजली लेगा यानी 18 रुपये में यह 121 km चलेगा।

इस तरीके से देखा जाए, तो OLA S1 करीब 50 रुपये के बिजली खर्च पर आपको करीब 336km की ड्राइविंग रेंज मुहैया कराएगा. इसकी टॉप स्पीड 90km प्रति घंटा है, यह 3.6 सेकेंड में 40km की सफ्तार हासिल कर सकता है. इसका कीमत 85 हजार से 1 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *