50 घंटे में लगाई 350 किलोमीटर की दौड, भारतीय सेना मे होना चाहता हे भर्ती, युवक का हौसला देख आप भी करेंगे सलाम

Informational News

सेना में शामिल होने वाले इच्छुक युवा अपने जज्बे अपने हौसले को साबित करने के लिए लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींऐसा कुछ कर जाते हे की लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचते हे. जैसा कि हम लोग जानते हैं सेना की फिजिकल एग्जाम आसान नही होती, यहर कोई इसे पास नहीं कर सकता इसके लिए हौसला, जुनून और सख्त मेहनत की जरूरत पडती है. हाल ही में हमने दिल्ली मे एक लडके का वीडियो वायरल होते हुए देखा था, जिसमें 19 साल का लडका नौकरी करके दौडता हुआ अपने घर जा रहा था. जहां पर किसी ने उसे लिफ्ट देने की बात की मगर उसने यह कहते हुए मन कर दिया की वह सेना की तैयारी कर रहा है. ऐसा ही वीडियो फिर सामने आया है.

यहां पर राजस्थान के नागौर जिले के युवा में सेना में नौकरी पाने के लिए सीकर से दिल्ही की दौड लगाई थी. आपको बता दें कि 50 घंटे लगातार दौडते हुए उन्होने 350 किलोमीटर की दूरी तय की. युवक ने बताया कि उसे किसी भी हालत में भारतीय सेना मे भर्ती होना हे. पिछले 2 साल से कोई बडी भर्ती नहीं हुई है ऐसे में हमारे जैसे तैयारी कर रहे युवकों की उम्र सेना भर्ती के योग्य नही रह जाएगी, एक निश्चित उम्र के बाद आप परीक्षा नहीं दे सकते इसलिए इसके बारे में जागरूकता फैलाने और युवाओं का जोश बढ़ाने के लिए इस युवक ने सीकर से दिल्ली तक की दौड लगाने का निश्चय किया.

युवक का नाम सुरेश है और वह राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला है. वही सुरेश ने आगे बताया कि 5 अप्रैल को जंतर मंतर में इसके लिए प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है. पिछली बार भी भर्ती टल गई थी जिसकी वजह से युवाओं की उम्र जा रही है. उन्होंने बताया कि वह 2015 से सेना में भर्ती होना चाहते थे. मगर अबतक उनका सपना अधूरा ही रहा उन्होंने बताया कि 2018 में सेना भर्ती में उन्होंने 1600 मीटर की दौड लगा कर रिकॉर्ड बनाया था.

उसके बाद भर्ती टल गई थी, महामारी की वजह यह भर्ती नही हो पाई थी. सुरेश की बात को लेकर सरकार भी गंभीर मालूम पडी इसका जवाब देते हुए बताया कि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सब सवालों में उत्तर दिए और कहा महामारी के कारण 2020 और 2021 मैं भारतीय थल सेना में भर्ती प्रिया स्थगित थी. आगे बताते हुए बताया कि अभी महामारी का प्रकोप कम हो गया है. जिस को देखते हुए वायुसेना और नौसेना मे भरती प्रक्रिया जारी की गई है और थल सेना में भी आगे की भविष्य मे भर्ती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *