40 लाख की साडी तो 3 लाख रुपये का चाय का कप, घर के मंदिर मे हे सोने चांदी की मुर्तिया

Informational

नीता अम्बानी स्कूल टीचर हुआ करती थी, जब उनकी मुलाकात मुकेश अम्बानी से हुई. भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने महंगे शौक की वजह से हमेशा से चर्चा में रहती है। नीता अंबानी के जूतों से लेकर कपडो तक, मेकअप से लेके मोबाइल में लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती हे। रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और उसी तरीके से नीता अंबानी की भी अपनी जीवनशैली बदलती रहती है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का घर यानी एंटीलिया करीबन ₹10000 करोड खर्च करके बनवाया गया है।

अंबानी महंगी कारो से लेकर प्राइवेट जेट तक रखते हैं। नीता अंबानी के जन्मदिवस पर मुकेश अंबानी ने उनको एरबस का लग्जरी प्राइवेट जेट गिफ्ट कर दिया था जिसकी कीमत 230 करोड़ के आसपास रही थी।  आइए जानते हैं नीता अंबानी के ऐसे ही महंगे कलेक्शन के बारे में। हाल ही में नीता अंबानी ने पहनी हुई साड़ी की कीमत 40 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। नीता अंबानी जो बेग्स उपयोग में रहती है उनकी कीमत भी 5 से 10 साल के बीच में रहती है। बीच में ही हो एक सुंदर सी साइड बैक के साथ देखी गई थी जिसकी कीमत करीब 2 करोड के आसपास है।

नीता अंबानी के घर पर उपयोग में लिए जाने वाले चाय के बर्तन जापान से बनाए गए हैं जिसकी कीमत 1.5 करोड़ के आसपास है। प्रत्येक चाय का कप भी ३ लाख रुपये के आसपास हे. इसमें सुंदर सी नक्काशी की हुई है। नीता अंबानी उपयोग में ले रही जूते भी बहुत महंगे रहते हैं वह जिम्मी चाऊ, मर्लिन, पदरो, गार्सिया जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के जूते पहनते हैं। उन्होंने एक विशेष प्रकार का आईफोन बनवाया हुआ है जिसकी कीमत है 300 करोड़ के आसपास मानी जाती है।

नीता अंबानी जिस लिपस्टिक का उपयोग करती है वह लिपस्टिक की कीमत 40 लाख रुपए के आसपास मानी जाती है। एंटीलिया मे बना हुआ खास तरह का मंदिर मे चांदी का उपयोग हुआ हे. इसके आलावा नीता अम्बानी भरतनाट्यम मे भी पारंगत थी. धीरूभाई ने नीता को पहेली बार भरतनाट्यम के कार्यक्रम मे ही देखा और फिर उन्हें अपनी बहु बनाने का तय किआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *