36 करोड़ से भी अधिक लोगो को होने जा रहा है फायदा, सरकार ने लौंच किया इ-श्रम पोर्टल, आइये जानते है कैसे और कौन बन सकता हे इसका हिस्सा।

Informational

सालो से श्रमिकों का एक डेटाबेस बनाने की मांग चली आ रही हे, मगर ये कभी जमीन पे नहीं उतरा। कोरोना कल में इसका अहसास हुआ की असंगठित कामदारो का डाटा होना कितना जरुरी हे। सनसद में जब पूछा गया की कितने प्रवासी मजदुर की रोजी रोटी गई या कितने प्रवासी मजदुर एक जगह से दूसरी जगह विस्थापित हुए तो सरकार के पास इसका डाटा मौजूद नहीं था। उसी वक्त इस डाटा की सही अहमियत महसूस हुई और सरकार ने थान लिया की असंगठित श्रमिकों के लिए एक डेटाबेस बनाया जाये जिससे उनकी पहचान, कहा से और क्या स्किल उनके पास मौजूद हे ये सब पता लगाया जाय। इसी के चलते सरकार अब इ-श्रमिक पोर्टल लेके आई हे।

जहा एक तरफ संगठित खेत्र यानि सरकारी नौकरी, बड़ी ऑफिस में जॉब करते लोग या जो लोग टेक्स पे कर रहे हे या अछि तनख्वा पा रहे हे जो बड़ी कम्पनी का हिस्सा हे जिनका प्रोविडेंड फण्ड कटता हे ऐसे लोगो के डाटा सरकार के पास मौजूद थे, मगर जो लोग मजदूरी करते हे, सब्जी बेचते हे, पैंट या कलर काम, प्लम्बर का काम, दिहाड़ी मजदूरी, खेत मजदूरी या कहा जाये छोटे मोटे काम कर के अपना गुजरान चलाते हे, उसके बारे में सकरार के पास कोई डाटा नहीं था। १९७९ से असंगठित श्रमिकों के डाटा की मांग चल रही थी जिसकी अहमियत कोरोना काल मे पता चली। अब सरकार ने असंगठित लोगो को एक पोर्टल पे लाने के लिए या कहे तो संगठित करने के लिए पोर्टल लेके आये हे। चलो देखते है कैसे इसमें आवेदन करे।

– सबसे पहले आपको www.eshram.gov.in वेबसाइट पे जाना हे। उसके बाद आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन पे जाना हे।


– एक बार पेज ओपन हो जाये तो आपको वहा मोबाइल नंबर लिखने के लिए बोलेगा, उसमे आपको आधार के साथ लिंक किया गया मोबाइल नंबर देना रहेगा। दूसरा बॉक्स कैप्चा का रहेगा जिसमे वहा पर दिए गए शब्द आपको टाइप करने रहेंगे,
– दो और रेडियो बटन रहेंगे जो EPFO और ESIC के लिए रहेंगे, सारे बॉक्स भर जाने के बाद आपको सेंड OTP वाले बटन पे क्लिक करने का रहेगा।
– यहाँ पर पहला स्टेप ख़तम होगा फिर आगे कही तरह के छोटे मोटे फॉर्म भरने होंगे – इसके बाद आपको पर्सनल इनफार्मेशन यानि आपका निजी जानकारी देना होगा, कहा से आप आते हो, परिवार के बारे मे नाम पता वगेरा।
– उसके बाद आप को एजुकेशन का फॉर्म भरना होगा और फिर सब से जरुरी आपकी स्किल क्या हे उसके बारे मे लिखना होगा यानि आप किस खेत्र मे काम करते हो या आपको क्या करना पसंद हे या किस काम को करके आप अपना गुजरान चलाते हो।
– फिर आपको अपनी बैंक डिटेल्स देनी होगी , फिर आपको ओके पे क्लिक करके आगे जाना होगा जहा पर अपने अब तक भरी हुई सारी माहिती दिखेगी उसको एक बार अच्छे से चेक करके एक्सेप्ट करना रहेगा अगर कुछ गलत माहिती है तो आप उसको वापस जा के बदल सकते हो।
– इसके बाद आपका कार्ड बनके स्क्रीन पार आ जायेगा।

आशा हे हमारे द्वारा दी गई माहिती आपके काम आई होगी, हमने कोशिश की है की आपको ज्यादा से ज्यादा काम लगे ऐसी माहिती दे पाए। अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत आ रही है तो आप अपने आसपास के लोगो से मदद ले सकते हे और यह फॉर्म भर सकते हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *