34 रुपये वाला शेयर हुआ 130 रुपये का, एक साल में दिया 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, क्या आपके पास है ये शेयर ?

Informational News

शेयर मार्केट के गुरु कहे जाने वाले वारेन बफेट की एक प्रसिद्ध कहावत है कि जब लोग बाजार से डरते हैं, तब आप बाजार में प्रवेश करे और जब लोग बाजार में प्रवेश करे तब आप बाजार में से निकाल जाये। यह उन निवेशकों पर 100% फिट बैठता है जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान बाजार में प्रवेश किया था। कोहराम माचेलो इस समय बाजार में थे और ज्यादातर लोग अपना निवेश छोड़ रहे थे। लेकिन इस समय में निवेश करने वालों को अब भारी मुनाफा हो रहा है।

शेयर मार्केट कब किसी को अमीर बना दे और कब किसी को रोड पर लादे उसका कोई भरोसा नहीं गई। लेकिन कुछ शेयर्स ऐसे भी होते है जो अपने निवेशको को रातोरात करोड़ पति बना देते है। आज हम एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बात करने वाले है , जिसने एक ही साल में अपने निवेशकों को रातो रात करोड़ पति बना दिया है।

कोरोना महामारी के बाद कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकोंं मालामाल कर दिया है। हालांकि आपको बतादे के ऐसे स्टोक्स में जोखिम भी उतना ही होता है। हम बात कर रहे हैं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के शेयर की. पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत 34 रुपये से बढ़कर 130.35 रुपये हो गई। SAIL कम्पनी ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 283 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,338.75 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट किया है, जो के पिछले साल के मुकाबले 10 गुना से अधिक है। एक साल पहले की अवधि में लाभ 436.52 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 58 फीसदी बढ़कर 27,007 करोड़ रुपये हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *