3 साल की गारंटी के साथ ख़रीदे 10 रुपये में 12 वाट का LED बल्ब, ऐसे ख़रीदी करने पर एक परिवार को मिलेंगे 5 बल्ब!

Informational News

भारत सरकार ने एक बहोत ही फायदे कारक योजना का अनावरण किया है| इस योजना का नाम ग्राम उजाला योजना रखा गया है| इस योजना में लोगो को केवल 10 रुपये में 12 वोट के बल्ब दिए जा रहे है| आज हम आपको इस लेख में इस योजना के बारेमे पूरी जानकारी देने जा रहे है| आप इन बल्ब को कैसे ले सकते है और कितनी संख्या में इन बल्ब को आप ले सकते है|

पुराने पीले बल्ब ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करके बहोत कम रौशनी प्रदान करते है| इसमें बिजली की खपत बहोत अधिक होती है और रौशनी बेहद कम| ऐसे में सरकार इन पीले बल्ब को बदलकर इन LED बल्ब को हर घर में पहुचाने के लिए कार्यबध्ध हो गई है| इस योजना की वजह से बिजली की बहोत अधिक मात्रा में बचत होगी और लोगो को अच्छी रौशनी के साथ साथ कम लाइट बिल आने काभी फायदा मिलेगा|

ग्राम उजाला योजना में जो LED बल्ब दिए जा रहे है उनकी कीमत केवल 10 रुपये प्रति बल्ब की राखी गई है| एक परिवार ज्यादा से ज्यादा 5 बल्ब ले सकता है| सरकार इन बल्ब पर 3 साल की गारंटी भी दे रही है| बाजार में LED बल्ब बहोत महंगे मिलते है वाही अगर आप सरकारी बल्ब का इस्तेमाल करते है तो आपको कम दाम में अच्छे बल्ब इस्तेमाल करनेको मिल जायेंगे|

सरकार ने अभी इसको पुरे देश में शुरू नहीं किया है| सरकार ने टेस्टिंग के लिए केवल उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्णाटक और तेलंगाना राज्य में शुरू किया है| आने वाले समय में सरकार इसको पुरे देश में लागू करने की सोच रही है| ऊपर बताये गए राज्य के नागरिक 31 मार्च 2022 तक इस योजना का लाभ ले सकते है| आप केवल 50 रुपये में अपने घर 5 बल्ब ला सकते है| इसमें आप 7 से 12 वोट तक के LED बल्ब ला सकते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *