22 रुपये का यह शेयर अब 10,000 रुपये के पार, 25 हजार लगाने वाले बने करोड़पति

Informational

शेयर बाजार में निवेश करना बाजार जोखिमो के आधीन तो होता है, लेकिन इसमें जितना रिटर्न मिलता है उतना और किसी जगह मिलना बहोत मुश्किल है| आपने पेनी स्टोक के बारेमे सुना होगा| पेनी स्टोक में निवेश करना बहोत जोखिम भरा होता है, लेकिन अगर कंपनी के फंडामेंटल स्ट्रोंग होते है तो वह आपको बहोत अच्छा रिटर्न देके जाते है| एक ऐसे ही पेनी स्टोक ने लोगो को करोड़पति बना दिया है|

हम बात कर रहे है, भारत रसायन की| इस कंपनी के स्टोक ने अपने निवेशको को बहोत अच्छा रिटर्न दिया है| पिछले 20 सालो में कंपनी ने 40,000% का रिटर्न दिया है| अगर किसीने इस कंपनी में 20 साल पहले 25 हजार रुपयों का निवेश करा होगा तो वह आज करोडपति बन गया होगा|

12 नवंबर 2001 को भारत रसायन के शेयर की कीमत केवल 22 रुपये थी और आज के समय में इसके शेयर की कीमत 10,100 रुपये के आसपास चल रही है| जिसने भी नवंबर 2001 को भारत रसायन में 25,000 रुपयों का निवेश करा होगा तो इनके आज 1.14 करोड़ रुपये बन गए होंगे| अगर किसीने उस समय इसमें 1 लाख रुपये निवेश करे होते तो वह आज 4.5 करोड़ रुपये बन गए होते|

अगर हम इस साल की बात करे तो, कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का हाई 15,131 रुपये है और 52 हफ्तों का लो 8619 रुपये है| पिछले एक साल में कंपनी ने अपने निवेशको को 15% का रिटर्न दिया है| पिछले 10 साल में इस कंपनी ने सालाना 56.5% का रिटर्न दिया है| यह रिटर्न अवरेज के हिसाब से गिना गया है| पिछले पांच सालो की बात करे तो कंपनी के शेयरों ने एवरेज 42.6% का रिटर्न दिया है|

वर्त्तमान समय की बात करे तो कंपनी का मार्किट केप 4287 करोड़ रुपये है, और विशेषज्ञों के अनुसार कंपनी का फंडामेंटल बहोत स्ट्रोंग होने की वजह से आगे भी कंपनी के शेयरों में बहोत अच्छा रिटर्न देखनेको मिल सकता है| आप निवेश करने से पहले स्टोक के बारेमे जरुर रिसर्च करले और बादमे निवेश करे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *