21 करोड़ के ‘सुल्तान’ की हार्ट अटैक से मौत, महज 12 साल थी उम्र, मालिक को कमाके दिए करोडो रुपए

News

हमारे देश में ज्यादातर लोग पशुपालन से जुड़े हुए है। बहुत से लोग पशु प्रेमी होते है लेकिन ज्यादातर लोग गाय और भेस ही पालते है। क्योकि गाय और भेस दूध देती है और उससे कमाई अच्छी होती है। लेकिन आपने कभी ऐसा सुना है के किसी ने झोटे को पाला हो और उसने अपने मालिक को करोडो रूपये कमा के दिए है और पुरे देश में नाम रोशन किया हो।

हम बात कर रहे है हरियाणा के सुलतान झोटे की। आपको बतादे के अब सुलतान हमारे बिच में नहीं रहा है। कुछ दिनों पहले थी सुलतान की रात को हार्ट अटेक आने से मौत हो गई थी। सुलतान का ऐसे चले जाने से उनके मालिक और परिवार बहुत सदमे है। सुलतान के मालिक नरेश का कहना है के सुलतान जैसा न तो कोई था और नहीं कोई और सुलतान जैसा होगा।

सुलतान को नरेश ने बचपन से बड़े लाड प्यार से पाला था। नरेश ने अपने बच्चे की तरह सुलतान की देखभाल की थी। लेकिन सुलतान के ऐसे अचानक चले जाने के बाद पूरा परिवार बहुत सदमे में है ,मानो के जैसे घर का सदस्य चला गया हो। नरेश को सुलतान का खाली खूंट चुबता है। नरेश सुलतान के मालिक उसकी फोटो और उसने जीते हुए अवॉर्ड देख देख के मन को दिलासा देते है।

ऐसा तो क्या खास था सुलतान में जो उसके मालिक नरेश उसे इतना याद कर कर रो रहे है। आपको बतादे के नरेश को पहचान ही सुलतान ने दिलवाई थी। सुलतान हरेक प्रतियोगिता में अपने नाम के झंडे गाड़ देता था। सुलतान इतना फेमस था के उसे एक हरियाणा के म्यूजिक अल्बम में भी रोल मिला है।

सुल्तान के सीमन की बहुत डिमांड थी ,सुलतान का सीमन लाखों में बिकता था। सुल्तान सालभर में 30 हजार सीमेन की डोज देता था, जो लाखों रुपये में बिकती थी। सुल्तान वर्ष 2013 में राष्ट्रीय पशु सौंदर्य प्रतियोगिता में झज्जर, करनाल और हिसार में राष्ट्रीय विजेता भी रह चुका है। राजस्थान के पुष्कर मेले में एक पशु प्रेमी ने सुल्तान की कीमत 21 करोड़ रुपए लगाई थी, लेकिन नरेश ने कहा कि सुल्तान उसका बेटा है और बेटों की कोई कीमत नहीं हुआ करती. नरेश व उसके भाई सुल्तान की देखभाल अपने बेटे की तरह ही करते थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *