12 शहरो के नाम बदलने की मांग हुई तेज,  जाने कोन कोन से शहर हे इसमें शामिल!

Informational News

बीजेपी के पहले ५ साल मे नाम बदलने की प्रक्रिया शरू हुई थी. पिछले 5 साल में फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया. इसी तरह से इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया. 2022 में जब योगीजी की सर्कार फिरसे आई हे तो अनुमान लगाया जा रहा था की अब और भी शहर या जिलो के नाम बदल सकते हे. अब यह बात सच होती दिख रही हे, जिस तरीके से 12 जिलों के नाम बदल ने की मांग तेजी पकड रही हे वैसे ही अंदाजा लगाया जा रहा हे की इन शहरो के नाम निकट भविष्य मे बदल सकते हे.

फिर से सत्ता में आने के बाद अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ अवैध मकानो पर बुलडोजर घुमाया जा रहा हे. वही दूसरी और नाम बदलने को लेकर मामला गरमाया हुआ है. आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन से शहर इस लिस्ट मे शामिल है. इस लिस्ट मे सुल्तानपुर, बदायूं, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, अलीगढ, फरुखाबाद जैसे शहर शामिल है. आपको बता दें कि मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल के दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया था.

मिलती खबरों के अनुसार अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ करने की मांग चल रही हे,  वही कुछ संगढन अलीगढ़ का नाम बदलकर आर्यगढ करने का प्रस्ताव रखा है. बदायूं का नाम वेद मऊ करने का प्रस्ताव किया गया हे, वही फर्रूखाबाद के बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत का नलिखा हे की यह जिला द्रौपदी के पिता द्रुपद के पांचाल राज्य की राजधानी थी इसलिए इसका नाम पांचाल नगर होना चाहिए।

वही सुल्तानपुर जिले का नाम बदल कर कुशभवनपुर करने की मांग चल रही हे। ऐसा कहा जाता हे की श्री राम के पुत्र कुश नेयह राज्य बसाया था। जिस वजह से इसे कुशभवनपुर से जाना जाना चाहिए। इसी के साथ फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर और शाहजहांपुर का नाम शाजीपुर करने की मांग भी चल रही हे. आगरा की जगह अग्रवन जिले का नए नाम के पक्ष में साक्ष्य जुटाने का काम चल रहा है. वही गाजीपुर का नाम बदलकर गढ़ीपुरी करने की मांग कर चुकी हैं. अभी यह तो वक्त ही बताएगा की इनमे से किसी शहर का नाम बदलता हे या नही मगर आज इन नामो को बदलने की मांग तेज हुई हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *