12 ज्योतिर्लिंग की श्रेणी में आज हम आपके समक्ष लेके आए हे, अहम ज्योतिर्लिंग मलिकार्जुन। जरूर जाने इसके पीछे की रोचक कहानी।

Devotional

श्रावण के महीने में 12 ज्योतिर्लिंग की श्रेणी में आज हम आपके पास लेके आए हैं दूसरा ज्योतिर्लिंग यानी मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग। जिसे श्रीशैलम नाम से भी जाना जाता है। जैसा कि आप जानते हैं श्रावण का मास यानी पवित्र महीना हिंदू समाज में सावन महीने की महिमा अनेरी रहती हे। 12 महीनों में सबसे उचित महिना श्रावण मास माना गया है। इस महीने भगवान शिव की भक्ति की जाती है। श्रावण के महीने में लोग उपवास, तपस्या और ध्यान करके भगवान शिव की आराधना करते हैं। आइए जानते हैं दक्षिण भारत के कर्नाटक में आए ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन की कहानी।

मल्लिकार्जुन मंदिर को दक्षिण का कैलाश भी कहा जाता है क्योंकि यह मंदिर कृष्णा नदी के किनारे शैल्य नाम के पर्वत की चोटी पर बना हुआ है। माना जाता है कि इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। यहां पर शिव और पार्वती की ज्योति है। मल्लिकार्जुन यानी मल्लिका शब्द माता पार्वती के लिए और अर्जुन शब्द भगवान शिव के लिए इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यहां पर भगवान शिव की पूजा चमेली के फूलों से पूजा की जाती है चमेली को वहां की भाषा में मल्लिका कहते हैं इसलिए भी इस मंदिर को मल्लिकार्जुन के नाम से जाना जाता हे।

 

इस ज्योतिर्लिंग के पीछे रोचक कहानी है। माना जाता है कि भगवान शिव और पार्वती ने गणेश जी की शादी कुंभार पुत्री रिद्धि और सिद्धि से करवाई थी। जब यह बात कार्तिकेय को पता चली तो वह क्रोधित हो गए क्योंकि उनको शादी के बारे में कुछ भी पता नहीं था। माना जाता है कि भगवान कार्तिकेय भगवान शिव और पार्वती से रूठ के इसी जगह पर आकर बस गए थे और भगवान शिव और माता पार्वती कार्तिकेय को मनाने के लिए यहां पर आए थे। माना जाता है कि गणेश जी और कार्तिकेय के बीच में बहस छिड़ गई थी सबसे पहले शादी किसकी में होगी तब भगवान शिव ने यह शर्त रखी कि जो भी पृथ्वी की परिक्रमा सबसे पहले करके आएगा उसकी शादी सबसे पहली करवाई जाएगी। भगवान कार्तिकेय के लिए यह आसान था क्योंकि उनका वाहन मोर था जबकि गणेश जी के लिए यह यात्रा बहुत मुश्किल होने वाली थी क्योंकि उनका वाहन चूहा था। प्रदक्षिणा करना शुरू किया तो गणेश जी ने भगवान शिव और पार्वती की प्रदक्षिणा की और कार्तिकेय पृथ्वी के साथ चक्कर लगाने में लग गए। भगवान शिव और पार्वती गणेश जी की यह चतुराई देखकर प्रसन्न हुए और गणेश जी की शादी कार्तिकेय से पहले करवाई गई जिससे कार्तिकेय रूठ गए। भगवान कार्तिकेय रूठ के जिस पर्वत पर गए थे उसी पर्वत पर भगवान श्री उनको मनाने के लिए शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए जिसको आज मल्लिकार्जुन के नाम से जाना जाता है।

 

भगवान शिव के इस लिंक को 12 ज्योतिर्लिंग में से एक माना जाता है। यहां पर शिवरात्रि तथा श्रावण मास में दर्शन का महत्व अधिक माना जाता है। यहां पर हजारों की तादाद में भक्त गण भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं और अपने आप को पाप से मुक्त पाते हैं। हमें आशा है कि आपको 12 ज्योतिर्लिंग की श्रेणी आपको पसंद आई होगी हम ऐसे ही बाकी के 10 ज्योतिर्लिंग की कहानी भी आपके समक्ष रखेंगे। जय महादेव।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *