10 लाख रुपये तक सालाना कमाई पर नहीं देना होगा इनकम टैक्स, ऐसे करें पूरी प्लानिंग

News

नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया है| पिछले साल करी गई गलती इस साल मत करना| हम आज आपको ऐसी टेक्स की केलकुलेशन बताने वाले है की आपको 10 लाख रुपये तक की कमी पर टेक्स नहीं देना पड़ेगा| इस साल आप अभी से टेक्स पर बचत करने के लिए शुरुआत कर सकते है| इसके लिए आपको निचे बताई गई बाते ही ध्यान में रखनी होगी और आसनी से आप अपने पैसे बचा सकते है|

इनकम टेक्स में सेक्शन 87ए के तहत 5 लाख की आय तक छुट मिलती है| यानी की अगर आपकी आय 10 लाख रुपये है तो आप आसानी से उसमेसे 5 लाख रुपये टेक्स फ्री कर सकते है| अब बाकी रहे 5 लाख रुपये पर आपको टेक्स का भुगतान करना होगा| लेकिन हम जैसा बताते है वैसे करने पर आपको कुछ पे नहीं करना होगा| नौकरीपेशा और पेंशनधारको के लिए एक खास सुविधा है स्टैण्डर्ड डिडक्शन, इसका इस्तेमाल करके आप 50 हजार रुपये की छुट पा सकते है|

मतलब अब आपको 4.5 लाख रुपये टेक्सेबल रकम बाख गई है| आपने 80सी के बारेमे तो सुनाही होगा| उसके अंतर्गत आप आसानी से 1.5 लाख रुपये तक की छुट ले सकते है| तो आपको 80सी का इस्तेमाल करके अपने 4.5 लाख मेसे 1.5 लाख रुपये पर टेक्स फ्री करना है| अब आपके पास 3 लाख रुपये टेक्सबल रकम बची है|

3 लाख मेसे आप नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करके 50 हजार रुपये तक की छुट ले सकते है| यानी की अब आपको 2.5 लाख रुपये ही टेक्सबल इनकम बचती है| 2.5 लाख रुपये मेसे आप होम लोन के ब्याज पर 2 लाख रुपये तक की छुट ले सकते है| यह छुट ले लेने के बाद आपके पास अब केवल 50 हजार रुपये बचते है| 50 हजार रुपये के लिए आपको एक हेल्थ इन्सुरंस लेना है| अगर आप यह ले लेते है तो आपको सालाना 10 लाख की आय पर जीरो टेक्स देना पड़ेगा और आपका निवेश भी काफी हद तक बढ़ जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *