1 सितंबर से बदल जायेंगे रोजमर्रा से जुड़े ये 8 नियम आम आदमी पर ऐसे होगा सीधा असर सारी डिटेल्स यहाँ जाने

Informational News

अगले महीने सितंबर से कई बड़े बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जीसका असर सीधे आपके जेब पर पड़ेगा। यह बदलाव आम से लेकर खास हर व्यक्ति को प्रभावित करेगा। आपको बतादे के होने वाले बदलावों में ख़ासप्रकार से EPF से लेकर चेक क्लियरिंग के नियम और सेविंग एकाउंट पर ब्याज से लेकर, LPG से जुड़े नियम, कार ड्राइविंग और ऐमेज़ॉन , गूगल , गूगल ड्राइव जैसी सेवाओ पर असर होने वाला है जिसका असर आपकी जेब में पड़ने वाला है।

PF के नियमो में होंगे चेन्जिस

नौकरी से जुड़े लोगों के लिए यह काम की खबर है। आपको बतादे के 1 सितंबर 2021 से अगर आपका यूनिवर्सल एकाउंट नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं हुआ है तो आपके एंप्लॉयर आपके प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में उनकी तरफ से मिलने वाला फंड क्रेडिट नहीं कर सकेंगे। आपको बतादे के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने साफ तौर पे ईपीएफ खाताधारकों को 1 सितंबर 2021 से पहले पहले अपने आधार को यूएएन नंबर से लिंक करने को कहा है।

चेक क्लिरिंग से जुड़े नियम

अगर आप चेक से पैसे भेज रहे हो या फिर चेक जरिए पैसा ले रहे हो तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। आपको बतादे के अब 1 सितंबर से 50,000 रुपये से अधिक का चेक जारी करना आपके लिए दिक्कतभरा साबित हो सकता है. क्योंकि बैंकों ने अब पॉजिटिव पे सिस्टम को लागू करना शुरू कर दिया है. ज्यादातर बैंक 1 सितंबर से PPS को लागू करने जा रहे हैं।

पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग एकाउंट पर ब्याज का दर कम होगा

जिस किसी भी के एकाउंट पंजाब नेशनल बैंक उन सभी को सितंबर के महीने से जोरदार झटका लगने वाला है। आपको बतादे के, पंजाब नेशनल बैंक 1 सितंबर 2021 से बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज दर को कम करने वाली है।बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 फीसदी से घटाकर 2.90 फीसदी करने का फैसला किया है।

बदल जाएगा गैस सिंलेडर मिलने का समय

हर महीने के तरह इस पहली तारीख को भी LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव आ जाएगा। आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को रसोई रसोई गैस और कमर्शियल गैस की नई कीमतें तय की जाती हैं। लेकिन इस बार गैस सर्विस की ओर से गैस वितरण का समय में बदलाव देखने को मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *