1 रुपये का सिक्का लेने से मना करे दुकानदार तो क्या करेंगे आप? क्या है RBI की गाइडलाइन

News

हमारे देश में धीरे धीरे करके सिक्को चलन कम हो रहा है। क्योकि डिजिटल इण्डिया प्रोग्राम आने के वजह से देश में ज्यादातर लोग ऑनलाइन की पैसो क्या व्यवहार करते है। भले ही हम ज्यादातर व्यवहार ऑनलाइन ही करते हो लेकिन हम सभी के पास एक रूपये का सिक्का होता है।

क्या हो अगर आप किसी दुकान पर जाएं और दुकानदार सिक्का लेने से इनकार कर दे? बहुत से लोगों को 10 रुपये से सिक्के में तो ये समस्या आई थी, लेकिन इन दिनों लोग 1 रुपये को लेकर भी ऐसी ही शिकायतें कर रहे हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप क्या कर सकते हैं?

आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, डाकघर सभी प्रकार के नोट और सिक्के स्वीकार किये जाते हैं। तो अब अगर आपके पास १ रूपये का सिक्का हो और दुकानदार लेने से मना कर दे तो आपको गभराने की जरुरत नहीं है। क्योकि अब आप 1 रुपये का सिक्का डाकघर में जमा कर सकते हैं या अपने पास के डाकघर से कुछ खरीद भी सकते हैं। मतलब डाकघर को आपका सिक्का स्वीकार करना ही होगा।

दरअसल, एक व्यक्ति ने ट्विटर पर आरबीआई को टैग करते हुए शिकायत की थी। व्यक्ति ने पूछा गया कि क्या इस प्रकार के सिक्के भारत में बंद हो गए हैं? अगर हां, तो वह सिक्के कहां जमा होंगे, जो लोगों के पास हैं और यदि नहीं दुकान के अवाला भारतीय डाक के ऑफिस में ये सिक्के लेने से मना कैसे किया जा सकता है?

इसके जवाब में इंडिया पोस्ट ने लिखा कि महोदय, आर.बी.आई द्वारा जारी सभी प्रकार के सिक्के एवं नोट डाकघर द्वारा लिए जाते हैं। आपकी शिकायत का सन्दर्भ ग्रहण करते हुए सम्बंधित डाकघर को निर्देशित किया जाता है कि वह आर.बी.आई द्वारा जारी सभी प्रकार के सिक्के एवं नोट स्वीकार करें। आपको हुई असुविधा के लिए खेद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *