1 लाख के निवेश पर 2 साल मे ही मिला 30 करोड का शानदार रिटर्न, जाने कहा और कैसे किया था निवेश

News

सेविंग्स या निवेश भविष्य के लिए मुश्किल वक्त के लिए बेहत जरुरी माना जाता हे. हर किसी को अपनी कमाइका कुछ हिस्सा सेविंग्स में डालना चाहिए। ऐसे मे निवेश के लिए कही विकल्प हे. जैसे की फिक्स डिपॉजिट, सेविंग अकाउंट, गोल्ड इन्वेस्टमेंट, म्यूच्यूअल फण्ड, पोस्ट ऑफिस स्कीम्स, एलआईसी स्कीम जैसे अलग-अलग स्कीम्स को पसंद करते है. आप भी अगर कमा रहे हो तो किसी न किसी स्कीम मे निवेश जरूर कर रहे होगे।

महामारी के बाद से करोडो  मार्किट की तरफ मुडे हे और भारी मुनाफा कमाया हे. आप ने कही बार देखा होगा की कही बार इक्विटी मे अपने निवेश  पर एक साल या 2 साल में ही पैसे दुगने जो जाते हे तो कहीं बार नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है. मगर आज हम जिस शेयर की बात कर रहे हे उसमे जिसने भी निवेश किआ था उसका पैसा दिन दोगुना तो रात चौगुना की दर से बडा और 1 लाख के बना दिए 16 करोड रुपये. कही लोगो की जिंदगी पिछले 2 साल मे ही ऐसे शेयर की वजह से बदल गई.

भारी रिटर्न देने वाले इस स्टॉक का नाम एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (SEL Manufacturing Company Ltd) हे. कंपनी का शेयर कही बार उप्पेर सर्किट मारता देखा गया हे. यह कम्पनी का शेयर आज से 2 साल पहले तक़रीबन 40 पैसे था. यानि की आप 1 लाख निवेश करके 2.5 लाख शेयर खरीद सकते थे. यह 40 पैसे का शेयर आज 1273 रुपये पर आ गया हे.

40 पैसे का शेयर हुआ 1273 रुपये का

मार्किट की उथल पाथल के साथ एक शेयर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा हे. यह शेयर एक पेनी शेयर था. बेहत ही कम कीमत पे मिल रहा था. जिसने भी यह शेयर लिया था आज उसकी चांदी हो निकली हे. आज यह शेयर अपने हाई पे यानि की 1273 के ाकरीब हे. आज से 2 साल पहले इसी कम्पनी के शेयर तक़रीबन 40 पैसे थे. जो आज बढ के 1273 रुपये पर पहुंचे हे. 360000 का दमदार रिटर्न दिया हे.

 

अगर कम्पनी के शेयर मे अपने 1 लाख का निवेश  आपको तक़रीबन 2.5 लाख शेयर मिलते और आज प्रतेक शेयर की कीमत तकरीबन 1273 हे. इस हिसाब से आपको 1 लाख के 30 करोड रुपये मिल जाते।अगर आप ने 10000 का भी निवेश किआ होता तो आपको 30 लाख रुपये मिल जाते। यानि की आप सोच सकते हो की जिसने भी इस शेयर मे निवेश किआ था उसकी आज जिंदगी  ही बदल गई होगी. हमारी टीम किसी भी शेयर मे निवेश की राय नही देती, यह आपकी निजी सोच या फैसला हो सकता हे. किसी भी शेयर मे निवेश से पहले उस कम्पनी के बारे मे अध्यन करले। अपने विशेषग्न्यो की राय ले और फिर आगे बढे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *