0.36 रुपये यह शेयर पंहुचा 94.40 रुपये सिर्फ 6 महीने में निवेशकों को दिया 26,122% का रिटर्न 1 लाख के बना दिया 2.62 करोड़ किसी जादूगर से कम नहीं है यह शेयर !

Informational News

अगर आप कम पैसे लगाकर कर करोड़पति बनना चाहते हो तो आप शेयर बाजार में पेनी स्टॉक में निवेश कर सकते हैं।आपको बता दें कि पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक होते है जिनकी कीमत बहुत कम होती है। पिछले एक साल में काफी पेनी स्टॉक ऐसे है जिन्होंने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आज हम इस लेख में एक ऐसे ही शेयर के बारे में बात करेंगे जिसने अपने निवेशकों के सिर्फ 6 महीने में 1 लाख के 2. 62 करोड़ बना दिये।

हम बात कर रहे है Procid India के शेयर बारे में जिसने अपने निवेशकों को महज छह महीने में 26,122% का रिटर्न दिया है। 19 मई, 2021 इस पेनी स्टॉक का की कीमत 0.36 रुपये थी। बीएसई पर 18 नवंबर को जब बाजार बंध हुआ तब इस स्टॉक की कीमत 94.40 रुपये थी। अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले प्रोसीड इंडिया कम्पनी में 6 महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी कीमत 2.62 करोड़ रुपये होती।

हालांकि, बीएसई पर शेयर गुरुवार को 99.35 रुपये के पिछले बंद से 4.98 प्रतिशत गिरकर 94.40 रुपये पर बंद हुआ। पिछले चार सत्रों में स्मॉलकैप शेयरों में 18.48 फीसदी की गिरावट आई है। 18 नवंबर को शेयर 4.98 फीसदी की गिरावट के साथ खुला। शेयर पूरे दिन इसी स्तर पर बना रहा।कंपनी का मार्केट कैप घटकर 973.22 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक महीने में शेयर में 46.50 फीसदी की गिरावट आई है। प्रक्रिया भारत के शेयरों ने अक्टूबर में 156.55 रुपये को छुआ।

कंपनी अपनी स्टेप-डाउन सहायक कंपनी Globe 7 Pte Limited को वेब डेवलोपमेन्ट, वेब मेंटेनन्स और वेब सपोर्ट जैसी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी दो क्षेत्रों में ऑनलाइन विज्ञापन और प्रतिभूतियों और डेरिवेटिव ट्रेडिंग पर ध्यान केंद्रित करती है।

दरसल पेनी स्टॉक इसे कहते है के जिसके बाजार वेल्यू कम हो। ऐसी कम्पनी में निवेश करना जोखिम भरा रह सकता है। इसलिए हम आपसे निवेदन करते है के अगर आप ऐसी छोटी कम्पनी में निवेश करना चाहते है तो किसी जानकर जरूर ले।

हम आपको सलाह नहीं देते के आप इसी स्टॉक में पैसा निवेश करे। अगर आप शेयर बाजार में भी निवेश करना चाहते है तो अपनी सुजबुझ से निवेश करे या फिर किसी जानकर की सलाह ले कर शेयर बाजार या अन्य किसी जगह निवेश करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *