सोलर AC, गर्मी और बिजली बिल की टेंशन से मुक्ति दिलवाए! कीमत और खासियत जान आप रह जायेंगे दंग

Informational News

आज की गर्मी मे AC, कूलर के बिना दुपहर निकालनी बेहत ही मुश्किल हो गई हे. जलसा देने वाली गर्मी से बचने के लिए आज AC की मांग बढी हे. मगर मिडल क्लास फॅमिली को AC के साथ साथ बिजली बिल का डर भी सता रहा होता हे. AC ठंडक के साथ साथ महगा बिजली बिल भी लता हे. ऐसे मे हम आपके समक्ष ऐसे AC लेके आये हे जिनमे काम से कम बिजली बिल पे चलाया जा सके.

आज हम जिन AC की बात करने जा रहे हे वह सोलर पर चलते हे. सोलर AC मार्केट मे 0.8 Ton, 1 Ton, 1.5 Ton और 2 Ton में उपलब्ध हैं। नॉर्मल AC की तुलना में Solar AC का लाइट बिल न के बराबर हे. एक बार AC खरीदने के बाद आपको लाइट बिल का टेंशन चला जायेगा। आइये जानते हे सोलर AC की डिटेल्स।

सामान्य AC और सोलर AC मे ज्यादा अंतर नही होता दोनों ही एक जैसे दीखते हे एक जैसे पार्ट उपयोग मे लिए जाते हे. मगर सोलर AC की कीमते थोड़ी ज्यादा होती हे. इसकी वहज भी हे सोलर एसी में बैटरी और सोलर प्लेट को अलग से जोड़ा जाता है, कही बार इन्वेटर की भी जरूर रहती हे। अगर लाइट बिल से तुलना की जाये तो यह खर्च कुछ भी नही हे। सोलर AC को कही वेरिएंट मे बेचा जा रहा हे 3 स्टार से 5 स्टार रेटिंग के साथ ये अवेलेबल हे.

इसकी कीमते: आपको 1 टन का सोलर AC 70000 से 1 लाख तक पड सकती हे। अगर आप सोलर AC 1.5 टन का खरीदेंगे तो इसकी कीमत करीब 2 लाख तक पड जाएगी. अगर आपको लाइट बिल का टेशन सता रहा हो और आप एकसाथ निवेश करके आपको लाइट बिल से बचना हो तो सोलर AC खरीदना अच्छा विकल्प हे. इसके आलावा आप घर के ऊपर सोलर प्लेट्स लगवा के भी बीचजी बिल कम कर हे. सोलर से लाइट बिल बी बचेगा और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने मे मदद होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *