सोने की कीमतो में आई फिर भारी गिरावट, अपने ऊपरी स्तर से 6000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता!

Informational News

 

सोने की कीमत कितनी भी क्यो न हो, दुनिया में सब से ज्यादा गोल्ड आयात करने वाला देश यानि भारत ही हे। भारत सरकार को आयात किये गए गोल्ड पर 10% के आसपास का इम्पोर्ट टेक्स्ट मिलता हे. पिछले साल सोनेकी कीमते 56000 तक पोहच गई थी, उसकी बड़ी वजह महामारी भी थी जिस वजह से लोग शेयर मार्केट से पैसा निकाल के उसको सुरक्षित करना चाह रहे होंगे और लॉकडाउन के चलते सप्लाई चैन पे भी असर रही होगी जिससे सोने की कीमतो मे तेजी आई हो ऐसा माना जा सकता हे. चांदी की कीमते ६७००० के आसपास चल रही हे. आइये जानते हे, अलग अलग शहरो एवम राज्यों में सोने की कीमत क्या रही, NOTE: दी गई कीमत में थोड़ा फर्क रह सकता हे

अहमदवबाद मे २२ कैरट सोने की कीमत ४७५०० रुपये के आसपास हे, वही २४ कैरट सोने की कीमत 50200 रुपये के करीब रही. चेन्नइ: में २२ कैरट सोने की कीमत 46800 के करीब रही, वही २४ कैरट सोने की कीमत 50600 के करीब रही. जयपुर: में २२ कैरट सोनेकी कीमत 48200, वही २४ कैरट सोने की कीमत ५०४०० रुपये के करीब रही.

लखनऊ में २२ कैरट सोने की कीमत 47800 रुपये, वही २४ कैरट सोने की कीमत ५००४० के करीब रही. पटना: में २२ कैरट सोनेकी कीमत 47400, वही २४ कैरट सोने की कीमत 50200 रुपये के करीब रही. मुंबई मे २२ सोने की कीमत 50000 के आसपास चल रही हे.

इस हिसाब से, अभी भी सोना अपने ऊपरी स्तर से 6000 रुपये सस्ता मिल रहा हे. विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले साल गोल्‍ड की कीमतें ५८००० हजार रुपये का स्‍तर पार कर सकती हैं. अगर आप निवेश करने जा रहे हे तो अपने विशेषग्नि या आसपास के जानकारों की राय जरूर लेले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *