सोने की कीमते हुई कम,अपने ऊपरी स्तर से 6000 रुपये सस्ता। जाने आपके शहर में 10 ग्राम सोने की कीमत!

News

भारत में आदि कल से ही सोने का महत्व बोहत ज्यादा रहा हे, चाहे अमीर हो मध्यम वर्ग का इंसान हो या गरीब भारत मे हर किसी के घर आपको सोने के गहने दिख जायेंगे। भारत मे इन्वेस्टमेंट के साथ साथ गहने, मंदिर, सामाजिक भेट सौगात के तौर पे भी सोने का इस्तेमाल किआ जाता हे. जिस वजह से जिस वजह से दुनिया में भारत में सोने का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. सोने की कीमते भी हर साल नई ऊंचाइया छू रही हे.

11 सितंबर 2021 को भी भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में कमी देखि गई हे. पिछले १० कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में सोने की कीमत मे पहले से इजाफा दिख रहा हे. वहीं, चांदी 62000 रुपये प्रति किग्रा के आसपास पर बंद हुई थी. चांदी की कीमत में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है. आइये जानते हे, अलग अलग शहरो में सोने की कीमत क्या रही, NOTE: दी गई कीमत में थोड़ा फर्क रह सकता हे:

चेन्नइ में २२ कैरट सोनेकी कीमत 44200, वही 24 कैरट सोने की कीमत 48200 के करीब रही. अहमदवबाद मे २२ कैरट सोनेकी कीमत 45000, वही २४ कैरट सोने की कीमत 48000 के करीब रही.
लखनऊ में 22 कैरट सोनेकी कीमत 44800, वही २४ कैरट सोने की कीमत 48200 के करीब रही. पटना में २२ कैरट सोनेकी कीमत 45200, वही २४ कैरट सोने की कीमत 47800.
जयपुर: में 22 कैरट सोनेकी कीमत 45600, वही 24 कैरट सोने की कीमत 48600 करीब रही.

इस हिसाब से, अभी भी सोना अपने ऊपरी स्तर से 6000 रुपये सस्ता मिल रहा हे. सोमवार को सोने के भाव में 60 रुपये आसपास प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में २२ कैरट शुद्धता वाले सोने का भाव आज 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ और २४ कैरट 50120 रुपये पर बध हुआ. आज भी सोना अपने ऊपरी स्तर से 6000 प्रति 10 ग्राम सस्‍ता मिल रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल गोल्‍ड की कीमतें 54000 हजार रुपये का स्‍तर पार कर सकती हैं. अगर आप निवेश करने जा रहे हे तो अपने विशेषग्नि या आसपास के जानकारों की राय जरूर लेले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *