सिर्फ 5 रुपये का शेयर पोहच गया 1474 रुपये पे, 6 महीने के निवेश मे 10000 रुपये के बना दिए 3 करोड रुपये! जाने कम्पनी की डिटेल्स

Informational

आपको बता दे की पिछले कही दिनों से यह शेयर लगातार ऊपर सर्किट मार रहा हे और अपने निवेशको को जम के मुनाफा दिला रहा हे. पैसा हमेशा सूजबुज से निवेश करना चाहिए और निवेश के लिए कही तरह के जरिये उपलभ्द हे. कुछ लोग जहा FD मे पैसे लगते हे तो कुछ लोग PPF या LIC मे निवेश करते हे. आज की युवा पीढी म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करती देखने को मिलती हे. तो रिस्क लेने वाले कुछ लोग अपने पैसे को इक्विटी शेयर मे निवेश करते हे.

जैसा हमने बताया इक्विटी रिस्क इन्वेस्टमेंट हे. इसमे सोच समज  जरुरी हे. इसमे जहा जहा तगडा रीटर्न मिलता हे वही नुकसान जाने के चांस भी ज्यादा रहते हे.  ऐसे मे निवेश के लिए कही कम्पनीतय उपलब्ध हे बड़ी कम्पनी जो की लार्ज कैप और मीडियम कैप मे आती हे वहा रिस्क कम होता हे सामने मुनाफा या रिटर्न भी उस हिसाब से मिलता हे. वही छोटी कम्पनी स्मॉल कैप पे आती हे जहा रिस्क ज्यादा और मुनाफा भी ज्यादा हो सकता हे वही सबसे रिस्की और भारी रिटर्न देने वाले शेयर पैनी स्टॉक से जाने जाते हे. यह शेयर्स अक्सर १, 2 रुपये से लेके 20, 40 रुपये तक होते हे. एक ऐसा ही शेयर जो सिर्फ 5 रुपये का था और आज 750 रुपये पर जा पोहचा हे.

इस शेयर का नाम हे SEL Manufacturing Company Ltd.  यह कम्पनी का पिछले 1 साल का रिटर्न देखा जय तो, आज से ६ महीने पहले ही कम्पनी के शेयर की कीमते सिर्फ 0.35 रुपये थी यानि की 1 रुपये के 3 शेयर मिल जाते थे! आज शेयर की कीमते 1474 रुपये हे. यानि की आपके 1 लाख आज 35 करोड रुपये बन जाते.

अगर आपने इस शेयर मे 10000 का मामूली निवेश भी किया होता तो 28000 शेयर्स मिलते जिसकी आज की कीमत 3 करोड से भी ज्यादा होती. मार्किट के अप डाउन के बाद भी यह शेयर लगातार उपर सर्किट मार रहा हे. पिछले 6 महीने मे इस शेयर ने 420000 का दमदार रिटर्न दिया हे. इस शेयर मे जिसने भी निवेश किया था और टिका हुआ होगा वो आज करोडपति होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *