सावधान! RBI ने KYC को लेकर जारी किया अलर्ट…भूलकर भी न करें ये काम

Informational News

बढ़ते ऑनलाइन फ्रोड की वजह से भारतीय रिजर्व बेंक ने एक एलर्ट जारी करा है| यह एलर्ट लोगो को ठगों से बचाना है| RBI को कुछ समय से एसी शिकायते मिली है की ग्राहकों को KYC अपडेट करवाने के बहाने ठगा जा रहा है| इस तरह के मामलो में ऑनलाइन ठग बेंक ग्राहक को फोन करते है और कहते है की आपके खाते में kyc करना आवश्यक है तो आपकी पूरी जानकारी प्रदान कराये| जिसमे खाता नंबर, डेबिट कार्ड की जानकारी, पिन और OTP जैसी जानकारी मांगी जाती है| इसमें ग्राहकों को एक लिंक दी जाती है, अगर इस लिंक में ग्राहक अपनी डिटेल डालता है तो उसकी डिटेल ठग इस्तेमाल करके खाते मेसे पैसे चोरी कर लेते है|

RBI का कहना है की कई ग्राहकों को धमकी भी दी जाती है की अगर उन्होंने kyc अपडेट नहीं करवाया तो उनका एकाउंट बंध कर दिया जाएगा| धमकी से डरकर ग्राहक अपनी डिटेल साजा कर देते है और उनका खता ठग हेक करके पैसा लुंट लेते है| RBI ने ऐसे ठगों से सावधान रहने को कहा है| किसीभी बेंक के ग्राहक को अपनी कोई भी डिटेल अज्ञात व्यक्ति या एजंसी के साथ साजा नहीं करनी चाहिए|

KYC का मतलब होता है की आपकी पहेचन बेंक को सांजा करना| जिसमे आपकी पहेचन के जरुरी दस्तावेज आपको बेंक में देने होंगे| जो दस्तावेज आप बेंक को देते है उसे KYC कहते है| KYC का पूरा नाम Know Your Customer होता है| अगर आपक KYC कम्प्लीट नहीं करते है तो आपकी भविष्य में होने वाली लें दें को बेंक रोक सकती है| KYC करना इसलिए जरुरी होता है क्यों की बेंक आपको जान सके| बेंक के ग्राहक को किसीभी प्रकार की वित्तीय सहायता लेने के लिए KYC करवाना होता है| बेंक ग्राहक के दस्तावेज को देखकर ग्राहक को वेरीफाई करता है| इसके लिए KYC जरुरी होता है, लेकिन कभी अज्ञात व्यक्ति के साथ kyc शेयर न करे| जरुरी होने पर बेंक अधिकारी को फोन करे या बेंक की मुलाकात ले|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *