सवाल : ऐसा कौन सा फल है जिसके नाम में भारत के मशहूर सब्जी का नाम लगा हुआ है?

Informational News

देश में सबसे अधिक कठिन परीक्षा अगर कोई होती है तो वह UPSC की परीक्षा होती है. इस परीक्षा में देश के सबसे होनहार बच्चे ही पास होते है. इसमें पास होने के लिए पहले प्रीलिम एक्जाम देनी होती है और उसके बाद में मेंस एक्जाम आती है. उसके बाद सबसे कठिन परीक्षा यानी की इंटरव्यू आता है. यह पड़ाव कई लोगो के लिए कठिन होता है और कई लोग इसमें पीछे पड़ जाते है.

UPSC के इंटरव्यू में सामने बेठी पेनल खासकर उमेदवार का आत्मविश्वास देखती है. अगर किसी व्यक्ति को जवाब नहीं भी पता तो कोई चिंता नहीं होती है लेकिन उसके एटीएम विश्वास में कमी नहो रहनी चाहिए. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल जवाब लेकर आये है जो किसी इंटरव्यू में पूछे गए है. यह सवाल जवाब आपको भविष्य में फायदा दे सकते है. तो चलिए शुरू करते है.

प्रश्न 1: भारत में किस राज्य में पुष्कर का मेला लगता है?

भारत के राजस्थान राज्य में पुष्कर का मेला लगता है.

प्रश्न 2: राष्ट्रिय खेल दिवस कब मनाया जाता है?

भारत में 29 अगस्त को राष्ट्रिय खेल दिवस मनाया जाता है.

प्रश्न 3: दुनिया में सबसे ज्यादा कोयले का उत्पादन कौनसा देश करता है?

अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा कोयले का उत्पादन करता है.

प्रश्न 4: साल 2020 में युट्यूब पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया था?

आपको पता ही होगा. यह साल कोरोना वायरस के चलते युट्यूब पर कोरोना वायरस सबसे ज्यादाबार सर्च किया गया था.

प्रश्न 5: भारत का राष्ट्रिय वाक्य क्या है?

भारत का राष्ट्रिय वाक्य “सत्य मेव जयते” है.

प्रश्न 6: ऐसा कौनसा फल है जिसके नाम में भारत की मशहूर सब्जी का नाम छिपा हुआ है?

यह सवाल काफी ट्रिकी है. आप भी सोच में पड़ गए होंगे की ऐसा कौनसा फल है जिसमे मशहूर सब्जी का नाम छुपा हुआ है. हम आपको बताते है. “आलू बुखारा” नाम का एक फल आता है, जिसमे से अगर हम बुखारा निकालदे तो उसमे आलू ही रहेगा जो मशहूर सब्जी का नाम है.

प्रश्न 7: पृथ्वी की जुड़वाँ बहन किसे कहा जाता है?

शुक्र ग्रह को पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *