सब्सिडी फिर शुरू: रसोई गेस सिलिंडर पर एलपीजी सब्सिडी फिर शुरू, ग्राहकों के खाते में 237 रुपये ट्रान्सफर!

Informational News

रसोई गेस के दाम आसमान छू रहे है, ऐसे में उसपर मिलने वाली सब्सिडी भी कई महीनो से नहीं मिल रही है| लेकिन अच्छी खबर आ रही है| लोगो के खातो में सब्सिडी आना शुरू हो गया है| लोगो के खाते माँ अलग अलग सब्सिडी आ रही है, जिसकी वजह से लोग कन्फुज है की सब्सिडी कितनी मिल रही है|

कई महीनो के बाद लोगो के खाते में सब्सिडी आना शुरू हुई है, लेकिन लोगो से बात करके मालुम चला है की, कई लोगो को अलग अलग सब्सिडी मिल रही है| ऐसा होने पर लोग बहोत संफ्युज है की आख़िरकार सब्सिडी मिल कितनी रही है| कई लोगो को 79.26 रुपये सब्सिडी मिल रही है तो कई लोगो को 158.52 या 237.78 रुपये सब्सिडी मिल रही है, इसके करण लोग भ्रमित हो रहे है|

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक गेस एजंसियो से बात करने पर मालूम चला है की, पहले सब्सिडी न मिलने पर बहोत साड़ी शिकायते मिल रही थी| लेकिन अब सब्सिडी शुरू हो जाने के बाद शिकायते बंध हो गई है| अब गेस उपभोक्ताओ को प्रति सिलिंडर 79.26 रुपये सब्सिडी के तौर पर दिए जा रहे है| लोगो को इसमें ब्रमित होने की जरुरत नहीं है|

मिडिया ने इस मामले पर इन्डियन ओइल कोर्पोरेशन के एरिया मेनेजर से बात करी थी| एरिया मेनेजर राहुल दीक्षित का कहना है की, कंपनी के उपभोक्ताओ को प्रति सिलिंडर 79.26 रुपये सब्सिडी दी जा रही है| कुछ तकनिकी दिक्कत की वजह से पिछले कुछ महीनो से सब्सिडी ट्रान्सफर नहीं हो रही थी| लेकिन अब उपभोक्ताओ के खाते में सब्सिडी ट्रान्सफर करी जा रही है|

अब उपभोक्ताओ को इस अवधि में जिसने कम सिलिंडर इस्तेमाल किये होंगे उन्हें कम और जिन्होंने ज्यादा सिलिंडर इस्तेमाल किये होंगे उनको उतने हिसाब से सब्सिडी ट्रान्सफर हो रही है| सब को अलग अलग राशी ट्रान्सफर होने का कारण अब समज में आ रहा है| लेकिन फिरसे सब्सिडी शुरू होना आम आदमी के लिए खुश खबरी की बात है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *