मौसम विभाग ने जारी किया एलर्ट, देश के इन इलाको में बिजली के साथ 4 से 5 दिन तक रहेगी भारी बारिश

Informational News

भारत मौसम विज्ञान विभाग के हाल में की हुई घोषणा के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों, पूर्वीय उत्तर प्रदेश, बिहार तथा झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आनेवाले 3-4 दिनों में भारी बारिश होने की आशंका है , लेकिन देश के उत्तर पश्चिमी इलाका मे बारिश की कम संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मॉनसून ट्रफरेखा पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी के नजदीक है, और वही पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है। बिहार राज्य के कुछ क्षेत्रों में चक्रवात होने की आशंका है।

सभी पवनो की दिशा और लौ प्रेशर के चलते अगले चार दिनों के दरमियान पूर्वोत्तर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग अलग इलाको में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। 13 से 15 अगस्त के बीच में असम और मेघालय के विभिन्न जगहों पर करीब 15-20 सेंटीमीटर से ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है।

हवामान विभाग के अनुसार अगले 3 -4 दिनों में पूर्वीय उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर भारी बारिश से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। बिहार में शनिवार तक भारी बारिश होने की आशंका है।उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग स्थानों पर आज मध्यम से तेज आंधी के साथ जमीन पर बिजली गिरने की भी संभावना है।

शुक्रवार और शनिवार को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है। अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु और केरल में भी छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।आने वाले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु में और अगले दो दिनों के दौरान केरल में भारी बारिश की आशंका बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *