मिनटों में खाली हो सकता है आपका बैंक खाता, आपको पता भी नहीं चलेगा, जानिए कैसे

Informational

जैसे जैसे लोग सतर्क हो रहे है, वैसे वैसे ऑनलाइन ठग अपना प्लान भी बदल रहे है| देश में काफी समय से फोन करके OTP नंबर लेकर बेंक एकाउंट मेसे पैसे निकालने की घटनाये आती रहती थी| लेकिन रिजर्व बेंक ऑफ़ इंडिया और अन्य बेंक के जागरूकता अभियान के चलते, अब लोग ऐसे जाल में बहोत कम फंस रहे है| ऐसे में ऑनलाइन ठगों नेभी अपना रास्ता बदल लिया है|

अब ऑनलाइन ठग फोन कोल करने के बजाये, इन्टरनेट के माध्यम से यह काम को अंजाम देते है| ऐसे कई मामले पिछले कुछ समय से सामने आ रहे है| उनमेसे कई मामलो का सीधा कनेक्शन जामताड़ा से जुड़ा मिला है| अब ऑनलाइन ठग फेक वेबसाइट बनाकर, उसमे लोगो को मेसेज के जरिये या अन्य तरीको से लाके, उन जाली वेबसाइट में लोगो के बेंक डिटेल डलवाते है और उनका पैसा लुट लेते है|

कुछ समय से ऐसे मामले भी सामने आये है, जिसमे ऑनलाइन ठगों की जालसाजी सुन आप हैरान रह जाओगे| भोपाल का यह किस्सा है| यहाँ पर एक व्यक्ति जिनका नाम संजय गडकरी है, उन्होंने अपने खाते के पेंडिंग 600 रुपये की वजह जान ने के लिए, गूगल में कोल सेंटर के नंबर का पता लगाने की कोशिश करी थी| वहा से उन्हें कस्टमर केर नंबर मिला वहा पर उन्होंने अपनी साड़ी जानकारी फोन पर दे डाली थी और उनके एकाउंट मेसे 98 हजार रुपये ठगों ने निकाल लिए थे|

ऐसे ही एक व्यक्ति ने ऑनलाइन पुरानी साइकल खरीदने की सोची| एक वेबसाइट ऐसी मिली जिसमे पुरानी साइकिल काम दाम पे मिल रही थी| इस वेबसाइट पर जैसे ही उस व्यक्ति ने अपनी डिटेल डाली थी वैसे ही उनके खाते से 20 हजार रुपये गायब हो गए थे|

ऐसे ऑनलाइन ठग अब अपने खुरापाती दिमाग का इस्तेमाल करके, लोगो के खून पसीने की कमाई को ऐसे ठग लेते है| आपको भी ऐसे मामलो में सतर्क रहने की जरुरत है| अपनी बेंक डिटेल दाल नेसे पहले जांच करले की यह वेबसाइट आधिकारिक और वुश्वस्नीय है या नहीं? हो सके तो ऐसी वेबसाइट जिनके बारेमे आपने सुना न हो, उनमे अपनी डिटेल डाले ही ना| हम और आप दोनों के सतर्क होने के बाद ही ऐसे ठगों से बचा जा सकता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *