महज 400 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं ये Air-Cooler, मिनटों में कमरे को कश्मीर बना देंगे

News

गरमी की सीजन अपने चरम पर पहुच है है, दिन तो जैसे तैसे काम में बित जाता है लेकिन रात काटना बहोत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कई लोग इस गरमी से छुटकारा पाने की सोच रहे होते है, लेकिन AC खरीदना बहोत खर्चेदार कम होता है, ऐसे में कई लोग कूलर खरीदने की सोच रहे है. आज हम आपको ऐसे कूलर की लिस्ट बताएँगे जिसको आप केवल मासिक 500 रुपये भरकर अपने घर ला सकते है. तो आईये जानते है.

Feltron 100 Ltr. Desert Air Cooler, यह कूलर बाजार में मिल रहे अच्छे कूलर मेसे एक है. इसमें 100 लीटर की केपेसिट आती है, जिसकी वजह से आप इससे 24 घंटे तक बिना रुके ठंडी हवा खा सकते है. इसकी बाजार में कीमत 16 हजार के आसपास है, लेकिन आप इसको flipkart से EMI पर खरीद सकते है. इसके लिए आपको केवल 560 रुपये का EMI भरना होगा.

Orient Electric 65 Ltr. Desert Air-Cooler, यह कूलर अपने नाम सेही बिक जाता है. यह एक हेवी ड्यूटी एयर कूलर है. इसमें पानी की क्षमता केवल 65 लीटर की आती है. इसका दाम केवल 12700 रुपये है. आप इसको HDFC बेंक के क्रेडिट कार्ड से केवल 616 रुपये प्रति महीने के EMI से खरीद सकते है.

Symphony 125 Ltr. Desert Air Cooler, इस कंपनी की स्टोरेज क्षमता सबसे अधिक है. इसमें आप 125 लीटर एक बार में पानी स्टोर कर सकते है. इसकी कीमत केवल 22 हजार रुपये है, लेकिन आपको ऑनलाइन यही कूलर केवल 19,500 रुपये में मिल जाएगा और EMI पर आपको 945 रुपये में मिलेगा.

Crompton 100 Ltr Desert Air Cooler, यह कूलर बहोत ही शानदार कुलिंग देता है. इसकी बाजार में कीमत 14 हजार रुपये है. अगर आप इसको EMI पर खरीदते है तो महीने के आपको केवल 800 रुपये में मिल जाता है. इसकी स्टोरेज केपेसिटी 100 लीटर की है.

Hindware 100 Ltr. Desert Air-Cooler, हिन्दवेर का यह कूलर AC जैसा काम करता है. इसकी शुरूआती कीमत केवल 14 हजार रुपये है. इसके ऊपर अगर आप EMI करवाते है तो आपको केवल महीने के 400 रुपये ही भरने होंगे. इसकी स्टोरेज केपेसिटी 100 लीटर की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *