मकान बनवाने वालों की मुसीबत में और इजाफा, अब सीमेंट के दाम में आया भारी उछाल; देखें रेट ल‍िस्‍ट

News

महंगाई चारो तरफ से हमला बोल रही है| आम आदमी तो इससे परेशां है ही है लेकिन अब महंगाई की मार बिजनेस पर भी दिखने लगी है| पहले पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ, बाद में एलपीजी गेस महंगा हुआ, बाद में CNG महंगा हुआ अब सीमेंट महंगा हुआ है| सीमेंट के महंगे होने से कई जगह इसका सीधा असर दिखने वाला है| लेकिन इसका खामियाजा तो आम आदमी कोही भुगतना पड़ता है|

अपने सपनो का घर बनाना हर किसी का सपना होता है| जिनके पास खुद का घर नहीं होता वह पूरी जिंदगी घर लेने के लिए पैसे इकठ्ठे करते है और घर लेते है| लेकिन पिछले कुछ समय से कंस्ट्रक्शन आइटम में बहोत तेजी से महंगाई की मार पड़ी है| पहले स्टील महंगा हुआ था| इंट महँगी हुई थी, अब सीमेंट भी महंगा हो गया है| सीमेंट की एक बेग के दाम करीब 35 से 50 रुपये बढ़ाये गए है|

इस बढ़ोतरी से चलते, कंस्ट्रक्शन कंपनिया बहोत नाराज है| क्यों की सीमेंट में पहले 10 रुपये प्रति बेग की बढ़ोतरी होती थी, लेकिन इस बाद 35 से 50 रुपये की बढ़ोतरी होने से कंस्ट्रक्शन का काम जो शुरू है पहले से उसमे अड़चन आएगी| कोरोना महामारी के चलते वैसे भी कंस्ट्रक्शन कार्य को बहोत बड़ी चोट पहुची थी| अब महंगाई इस क्षेत्र की कमर तोड़ने में जुडी पड़ी है|

चलो आपको बढे हुए दाम बताते है| एसीसी सीमेंट पहले 410 में मिलता था अब उसकी कीमत 460 रुपये हो गई है| अल्ट्राटेक सीमेंट पहले 390 रुपये प्रति बेग मिलता था उसकी कीमत बढ़कर 440 हो गई है| बिरला सम्राट पहले 350 रुपये में मिलता था अब उसकी कीमत 400 रुपये हो गई है| अम्बुजा पहले प्रति बेग 360 रुपये में मिलता था अब उसकी कीमत बढ़कर 395 रुपये हो गई है| ऐसे की कई कंपनियो के दाम बढ़ गए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *