भोपाल में बुजुर्ग मां बाप को सता रहे बच्चे: बंगले की मालकिन बुजुर्ग मां किराये के मकान में रहने मजबूर

News

देश में कई किस्से ऐसे होते है जो हमें बेहतर समाज बनाने के लिए सोचमे डाल देते है| जैसे जैसे हमारा समाज आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे समाज के अंदर से संस्कार कम होते दिखाई पड़ रहे है| अपने माता पिता को घर से बेदखल करने के कई मामले सामने आ रहे है| लेकिन भोपाल के SDM ने जो फैसले लिए है वैसे ही फैसले हर SDM को लेने चाहिए| आज हम आपको भोपाल के तिन किस्से बताने जा रहे है|

भोपाल SDM को शिकायत मिली की शशि राठौर और गणेश राठौर ने कोहेफिजा की बीडीए कोलोनी में एक बंगला बनवाया था| इस बंगले में 5 कमरे, 2 किचन और 3 बाथरूम थे| यह बंगला पति ने बनवाया था| पति के नाम पर कपिल ऑटो करके ऑटो पार्ट्स की दुकान है| जिसका संचालन बड़ा बेटा कपिल करता है और बेरिंग हाउस का संचालन छोटा बेटा मिथुन करता है| लेकिन दोनों बेटो ने माता पिता को घर से बेदखल कर दिया और दोनों को किराये के कमरे में रहने के लिए मजबूर कर दिया| SDM ने फैसला लेते हुए कहा की दोनों बेटो को 5-5 हजार रुपये का महीने का भरण पोषण अपने माता पिता को देना होगा|

वाही दुसरे किस्से में पिता की मौत के बाद 80 वर्षीय माता मीरा नागदेव की जिम्मेदारी तीनो बेटो पर आ गई| लेकिन माता की सेवा करना तो दूर बड़े और छोटे बेटे ने माँ को परेशां करना शुरू कर दिया| यहाँ तक की छोटे बेटे ने घर की रजिस्ट्री भी अपने कब्जे में लेली थी| मंजले बेटे ने CISF की नौकरी छोड़कर भोपाल अपनी माँ की सेवा करने आ गया था| माँ ने SDM को भरण पोषण लेने और अपने घर को छुडानी की गुहार लगाईं थी| दोनों पक्षों की बाते सुनने के बाद SDM ने घरसे छोटे और बड़े बेटे को बेदखल करने का आदेश सुनाया था|

तीसरे किस्से में 70 वर्षीय अब्दुल अतीक और पत्नी हनीफा बी राजीव नगर नारियलखेडा में रहते है| उनके तिन बेटे है जुबेर, उवेस और मोहमद| तीनो बेटो की शादी हो गई है| बुजुर्गो ने SDM से शिकायत आवेदन किया था| उसमे कहा गया था की उनको घर से बहार निकालने की साजिस चल रही है| यह सब देखने के बाद SDM ने तीनो बेटो को महीने 2-2 हजार रुपये खर्च देने का आदेश दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *