बिना बिजली के 10 घंटे तक चलने वाले Fan, पावर कट और इन्वेटर की जंजट से मुक्ति, कीमत भी बेहत कम

Informational News

होली जाते ही गर्मी का सीजन आ चुका है, दुपहर गर्मी का पारा 42 डिग्री तक पोहच जा रहा हे. इस गर्मी से मनुष्य ही नही पशु पंखी भी परेशान और बेहाल हे. दुपहर बहार देखती ही कितना सन्नाटा फैला हुआ हे. ऐसी गर्मी मे पावर कट की समस्या हो जाये तो परेशानी दुगनी हो जाती हे, फिर तो हल भूरे होना तय हे. ऐसे मे ऐसी हालातो से बचने के लिए कुछ लोग इन्वेटर, जनरेटर का इस्तेमाल करते हे पर यह हर किसी के बजट मे नहीं पडता। तो ऐसे हालत मे गर्मी से बचने के लिए हम रिचार्जेबल पंखे की माहिती आपके समक्ष लाये हे.

आज गर्मी इस तरह बढी हे की पखे भी डैम तोड़ दे रहे हे या किसी काम मे नहीं आते, ऐसे मे आज हम जो पंखो के बारे मे बात करने जा रहे हे वह बिना बिलजी के चलने मे सक्षम हे. Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan यह एक टेबल फेन हे. यह एक पोर्टबल फैन हे साथ ही इसे दीवाल पर टांग भी सकते हे.

कनेक्टिविटी में इसमें USB और AC DC मोड्स मिलते हैं. यह पंखा 3.5 घंटे तक चलता रहता हे तो इसका बैटरी बैकअप भी शानदार हे. अगर इसी पंखे को मीडियम स्पीड पर चलाया जाय तो 5.5 घंटे और लो पे 9 घंटे तक चलाया जा सकता हे. अमेजन से इसे 3000 रुपये के आसपास खरीदा जा सकता है.

ऐसा ही दूसरा पंखा हे SMARTDEVIL Portable Rechargeable Battery Operated फैन, इसमे 4 स्पीड के लेवल होते हे इसे इनडोर, आउट डोर, डेस्कटॉप के पास उसे किया जा सकता हे. 3000 mAh की दमदार बैटरी मिलती हे. फुल चार्ज में यह 10 से 12 घंटे तक चलता हे. इसमे 3 ब्लेड्स होती हे और ब्लैक कलर मे अवेलेबल हे. साथ ही इसपर ६ महीने की वारंटी भी मिलती हे. इसे आप 1999 मे खरीद सकते हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *