बिना पैसे खरीदे सामान!! (Buy Now Pay Later) के तहत उठा सकते हे फायदा, मगर इन बातो का नहीं रखा ध्यान तो हो सकता हे भारी नुकसान

Informational

आज की महंगाई के दौर के साथ लोगो के शोख भी महंगे हो रहे हे, कितनी भी सैलरी हो, महीने के आखिर तक कम पड जाती हे. इसी वजह से जब महीने के आखिर में कोई जरूरत वाली चीज खरीदनी हो तो पैसे ना होने की वजह से कई बार मुश्किल हो जाता है। इसी मुश्किल या परेशानि दूर करने के लिए बनी हे BPNL यानी बाय नाउ,पे लेटर – यानि अभी खरीद के ले जाओ पैसा बादमे चुकाओ और सबसे अच्छी बात हे, इसमें निश्चित किये गए दिन तक आपको कोई व्याज नही चुकाना पड़ेगा. चलिए जानते हैं बाय नाउ पर लेटर क्या है?

BPNLकी सुविधा के तहत आप बिना ब्याज के कोई भी सामान खरीद सकते हे और कुछ दिनों के बाद आप उसके खर्च का भुगतान कर सकते हे. लेकिन इसके कई फायदे और नुकसान भी है जो बिना जानकारी पर आपको भारी पड़ सकता है।  BPNL को अच्छे से उपयोग मे लिया जाये तो इसके कई अच्छे फायदे भी हे, जीसकी अगर आपको जानकारी हो तो यह आपके लिए क्रेडिट कार्ड के जैसे काम आ सकता हे. e-commerce वेबसाइट आज BPNL की तकनीक की तरफ आगे बढ रही हे, जिससे आप बिना पेसो के भी सामान खरीद पाएंगे!

BPNLके अनुसार अगर आपके पास पैसे नही हे और आपको e-commerce से कोई भी आइटम या कुछ भी खरीदना हो तो आप उसको “बाय नाऊ,पे लेटर” की मदद से खरीद सकते हो और जब आपके अकाउंट में बैलेंस हो तब आप उसका पैसा चुका सकते हो, या ईएमआई के थ्रू भी आप इसका पेमेंट कर सकते हो।इसका फायदा आप इस तरिके से ले सकते हे: सबसे पहले इसमें पैसे चुकाने और ब्याज ना देना हो, तो जिस समय आपने निश्चित किया है उसी समय आपको पूरा पेमेंट देना होगा नहीं तो प्रतिदिन के हिसाब से आपका ब्याज निकलता है,और इसके अलावा आपसे पेनल्टी के तहत भी वसूली की जाती हे. आपको बता दे की इसक ऊपर वसूला जाने वाला व्याज आम व्याज से बोहत ज्यादा होता हे.

जैसा की आप जानते हो लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। अगर आप बीएनपीएल पर सामान खरीद कर तय किए हुए तारीख को पैसे नहीं लोटाते हो तो, यह आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव असर करता है जिससे फ्यूचर में अगर आपको कोई लोन लेनी है, तो क्रेडिट स्कोर नेगेटिव होने पर आपको लोन मिलने में परेशानी हो सकती है। इसलिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होन बोहत जरुरी हे. ऐसा भी देखा गया हे की कई बार लोग ओफर के चक्कर मे बिन जरुरी चीजे खरीद लेते हे और जब वह पैसा वापस चुकता करना होता हे तब मुश्किल हो जाती हे और धीरे धीरे लोग कर्ज के निचे आ जाते हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *