बाबा रामदेव ने दी करोडपति बनने की स्कीम, अब SEBI हुआ बाबा से नाराज, भेज सकता हे नोटिस!

Informational News

बाबा रामदेव पर एक और मुसीबत आने वाली लगती है| बाबा रामदेव अपनी बेबाक राय देने के लिए जाने जाते है| इसकी वजह से वह कई बार मुसीबतों मेभी फास चुके है| UPA गवर्नमेंट के काल मे उनकी कई बातो की वजह से उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ा था| लेकिन इस बार बाबा रामदेव ज्ञान देते हुए मुसीबत में फंस सकते है ऐसा लग रहा है| यह घटना एक योग सत्र के दौरान घटी है|

दरअसल बाबा रामदेव अपने समर्थको के बिच एक योग सत्र कर रहे थे| उसी दौरान उन्होंने रूचि सिया कंपनी के बारे में जानकारी दी थी| उन्होंने कहा था की जिस किसीको करोडपति बनना है वह रूचि सोया के शेयरों में निवेश करले| यह शेयर अपने निवेशको को करोडपति बना देगा| अपने समर्थको को डीमेट एकाउंट खुलवाकर रूचि सोया में निवेश करने का कहा था| और आगे कहा था की आप करोडपति बन जायेंगे इसकी मेरी पूरी गेरंटी है|

SEBI के गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी कंपनी का मालिक या कमपनी की तरफ से निवेशको को लुभाने वाले बयान नहीं जारी कर सकते| ऐसा ही एक मामला 2017 में आया था| जिसमे इमामी के चेरमेन आर एस अग्रवाल पर 8 लाख रुपये का जुरमाना भी लगाया गया था| रूचि सोया को पतंजलि ने साल 2019 में ख़रीदा था| नियमो के मुताबिक कंपनी के निवेशको को कोई भी निश्चित रिटर्न मिलने की गारंटी नहीं दे सकता|

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा रामदेव के इस बयां का सेबी ने संज्ञान ले लिया है| सेबी ने बाबा रामदेव से सफाई मांगी है| रूचि सोया का फोलो ओन पब्लिक ऑफर आने वाला है| इस बयां को इसको जोड़कर भी देखा जा रहा है|  एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा रामदेव से ईमेल पर जानकारी मांगी है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है|

एसी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *