पेट्रोल पर टैक्स की मार, महज 1.5 Km के फासले पर 17 रुपये सस्ता मिल रहा है तेल

News

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम लोगो को परेशां कर रहे है| ऐसे में भारत में ऐसे कई सीमावर्ती इलाके है जो दो राज्यों को जोड़ते है| वहा पर पेट्रोल और डीजल का की अलग ही खेल चल रहा है| देश के राज्यों में टेक्स अलग अलग होने के कारण कई जगहे ऐसी है जहा पर पेट्रोल और डीजल ज्यादा दाम में मिल रहा है लेकिन कुछ किलोमीटर दूर जाने पर दुसरे राज्य में पेट्रोल और डीजल खरीदने में अधिक फायदा मिल रहा है|

मध्य प्रदेश का एक इलाका है टीकमगढ़ नाम से, वहा पर पेट्रोल 118.96 रुपये और डीजल 101.89 रुपये में मिल रहा है| वहा से उत्तरप्रदेश जाने के लिए केवल 12 किलोमीटर का फासला ही तय करना होता है| अगर टीकमगढ़ का कोई व्यक्ति उत्तरप्रदेश के बानपुर जाकर पेट्रोल और डीजल खरीदता है तो उसे बहोत अधिक फायदा होता है| उत्तरप्रदेश के बानपुर में पेट्रोल 106.05 रुपये और डीजल 97.59 रुपये में मिल रहा है|

ऐसे ही राजस्थान के श्रीगंगानगर और पंजाब के गुमजाल के बिच में हो रहा है| यहाँ पर राजस्थान के व्यक्ति को गुमजाल में पेट्रोल भरवाने पर करीब 17 रुपये का फायदा मिल रहा है| श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.93 रुपये पर मिल रहा है जबकि पंजाब के गुमजाल में पेट्रोल केवल 105.32 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है| ऐसे में राजस्थान के लोग प्रति लीटर 17 रुपये बचाने के लिए डेढ़ किलोमीटर का फासला तय करके पंजाब से पेट्रोल भरवा रहे है|

हमारे देश में एक देश एक टेक्स की बात तो कही जाती है, लेकिन जब पेट्रोल डीजल पर GST की बात आती है तब कोई जनता के बारेमे नहीं सोचता है| महंगाई की मार इतनी है की आम आदमी को जीवन यापन करने के लिए बहोत ही मेहनत और अपनी जरूरियात से संजोता करके चलना पड़ रहा है| महंगाई की मार की वजह से आम आदमी पिस्ता चला जा रहा है, कब यह महंगाई आम आदमी का पीछा छोड़ेगी यह अभी बता पाना मुश्किल है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *