पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती से कौन सी चीजें होंगी सस्‍ती, विशेषज्ञों ने बताया

News

शनिवार के दिन देश में एक ख़ुशी की लहर दौड़ गई थी ,क्योकि लम्बे इंतजार के बाद पेट्रोल डीजल के दामों में कमी देखने को मिली थी। पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी के बाद रसोई गैस सिलिंडर पर सरकार 200 रूपये सब्सिडी देने का एलान किया है। पेट्रोल और डीजल के दामों में आयी गिरावट के दाम जानकारों का कहना है के इस गिरवाट के बाद और भी चीजों के दामों मो जल्द ही गिरावट देखने को मिल सकती है।

जानकारों के अनुसार रोज़मर्रा की वस्तुओं की क़ीमतों में कम से कम 10% की कमी देखने को मिल सकती है। इसी प्रकार से अन्य वस्तुओं में लगने वाले उत्पाद शुल्क में कमी से भी चीजों की कीमतों में कमी हो सकती है क्योंकि उन चीज़ों को बनाने में जरूरी रॉ मैटीरीयल की माल ढुलाई की क़ीमत भी कम होगी जिसके कारण अन्य वस्तुओं के दामों में भी कमी आनी चाहिए।

कैट ने यह भी कहा की केंद्र सरकार की तरह राज्यों को वैट की दरों में भी कमी करनी चाहिए। तभी जनता को महंगाई से अच्छी तरह से देश की आम जनता को राहत मिल सकेगी। देश में सभी सामानों की 80 फीसदी आवाजाही सड़क परिवहन के जरिए होती है जिसको पेट्रोल डीज़ल ही चलाता है. इस कड़ी में सबसे पहले किसी भी वस्तु को बनाने के लिए रॉ मैटिरियल की ढुलाई होती है और उसके बाद फ़ैक्टरी से उपभोक्ता तक कम से कम तीन बार सड़क परिवहन का उपयोग होता है।

इस दौरान हर चरण में पेट्रोल डीज़ल की बड़ी खपत होती है। सरकार ने लगभग 10 फीसदी पेट्रोल पर और लगभग 8 फीसदी डीज़ल पर उत्पाद शुल्क में कमी की है। इस नाते एक मोटे अनुमान के अनुसार इस कमी के बाद सभी वस्तुओं के दामों में लगभग 10 फीसदी की ही कमी होनी चाहिए जिसका लाभ सीधे आम जनता यानि आखिरी उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *