निवेश के लिए बहेत्रिन स्कीम: 24 महीने के लिए लगाने होंगे पैसे 9.7 प्रतिशत का मिलेगा रिटर्न! चेक करें डिटेल

Informational News

हर कोई अपनी कमाई का कुछ हिस्सा निवेश करना चाहता है। जिसे वह भविष्य मे उपयोग मे ले सके, अपने कठिन समय मे निवेश ही सबसे अच्छा मित्र बनके सामने आता है। फिर वह शादी हो घर बना ना हो या हॉस्पिटल का खर्च हो या और कोई इमर्जेसी हो। हर महीने किया हुए थोडा निवेश आगे जाके एक वट वृक्ष बन जाता है। आइए जानते है ऐसे ही एक निवेश स्क्रीम के बारे मे। Edelweiss Financial Services ने अपना नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी किया है, जिसमें 27 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है.

आपको बता दे की EFS नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 200 करोड़ रुपये के आसपास जुटा सकती है. यह 200 करोड़ इश्यू हे। इसमें 2 साल से 10 साल तक के लिए निवेश का विकल्प है, जिसमें 8.75 फीसदी से 9.7 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. जो कि मार्केट के हालत को देखते हुए एक बेहतरीन रिटर्न हे।

जाने निवेश करने के विकल्प और ब्याज

NCD के तहत इसमें निवेश के अलग अलग कही विकल्प मौजूद हैं. इनकी मेच्योरिटी भी अलग अलग है, इसमें आप 2 साल से 10 साल के लिए निवेश कर सकते हे और अच्छा रिटर्न पा सकते हे। इन मेच्योरिटी की अवधि पर निवेश पे 8.75 फीसदी से 9.7 फीसदी तक सालाना ब्याज मिल सकता है. यह FD और या रिकरिंग की तुलना में कहीं गुना ज्यादा है.

कितना करना होगा निवेश

आपको NCD मे निवेश करने के लिए कमसे कम 10000 रुपए लगाने होंगे। हर NCD का इश्यू प्राइस करीब 1000 रुपये है. निवेशकों को कम से कम 10 NCD के लिए पैसे इन्वेस्ट करने होगे. यानी तकरीबन 10,000 रुपये। इसके बाद आप को ज्यादा पैसे लगाने हो तो आपको 10 का लॉट ही लेना पड़ेगा! यानी कि 20 NCD 30, 40 ऐसे.

Edelweiss Financial Services ke NSD को CRISIL से AA-/Negative रेटिंग मिली है! कंपनी की रेटिंग एवरेज बोल सकते हे। NCD फिक्स डिपोजिट, पीपीएफ जैसा सिक्योर नही हे। NSD यानी की नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर. इनके जरिये कंपनी निवेशकों से पैसा जुटाती है. निवेशक को एक तय दर से ब्‍याज मिलता है. NSD की अवधि फिक्‍स भी होती है. इनकी मैच्‍योरिटी पर निवेशकों को ब्‍याज के साथ निवेश किया हुआ पैसा मिलता हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *