नहीं था नेटवर्क, बुजुर्ग महिला को ₹750 पेंशन के लिए चारपाई पर बैठा पहाड़ी पर ले गए

News

पिछले कुछ समय से हमारे देश में डिजिटल सुविधाए बढ़ गई है| अब सभी लोगो को डिजिटल चीजे इस्तेमाल करना धीरे धीरे आ रहा है| डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करने की वजह से करप्शन में कमी देखनेको मिली है| बच्चो की पढाई से लेकर सरकार की सभी योजनाये अब डिजिटल हो गई है| लेकिन इसका एक दुर्लाभ भी है| जिन इलाको में इन्टरनेट नेटवर्क की दिक्कत होती है, वहा के लोग ऐसी सुविधाए पाने के लिए वंचित हो जाते है या उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है|

एक वैसा ही मामला सामने आया है| जिसे सुन हमें ऐसा लगेगा की हमें पूरी सिस्टम डिजिटल नहीं करनी चाहिए| कुछ अपवाद के लिए कुछ रियायत भी होनी चाहिए| यह मामला राजस्थान के सिरोही जिल्ले के आबुरोड तहसील का है| यहाँ पर ख़राब नेटवर्क की वजह से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| यहाँ पर सामने आया एक ऐसा मामला जो काफी चर्चा में बना हुआ है|

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक भाखर क्षेत्र में नेटवर्क की बहोत किल्लत रहती है| जिसके चलते लोगो को बहोत परेशानी भुगतनी पड़ती है| अब सब काम डिजिटल हो जाने की वजह से यहाँ पर कई काम नहीं होते| एक 75 साल की महिला को 750 रुपये का पेंशन मिलता है| लेकिन उसे यह पेंशन लेने के लिए आधार इनेबल सिस्टम की वजह से अंगूठा रखे बिना पेंशन नहीं मिलती|

अब पेंशन लेने के लिए, महिला के घर वालो ने एक तरकीब आजमाई और महिला को खाट में बिठा कर 3 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी पर ले गए| उनके साथ डाकिया भी गया था| जब नेटवर्क मिला तब डाकिये ने महिला के अंगूठे का सकें करके महिला को पेंशन दिया था| भाकर के इस इलाके में 24 गावो में नेटवर्क का इस्सू है| जिसकी वजह से कई लोगो को हालाकि का सामना करना पड़ता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *