दुनिया का सबसे महंगा नमक, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Informational News

जैसे बिना पानी जीवन संभव नही कुछ वैसे ही बिनानमक अच्छे से खाना पकाना संभव नही. बिना नमक के हम अपने खाने के बारे मे सोच भी नहीं सकते. फिर वह दाल हो सब्जी हो रोटी या फिर वेग या नॉनवेज, नमक हर किसम के खाने को टेस्ट देने के लिए उपयोग मे लिया जाता हे. नमक के बिना हर तरह का खान अधूरा लगता है। नमक की सबसे अच्छी चीज तो उसकी कम कीमत हे. गरीब हो या अमीर नमक हर किसी की जरुरत हे.

नमक कही प्रकार का होता हे, अगर आप नहीं जानते नमक कितने प्रकार का होता हे तो आइये जानते हे नमक के प्रकार और उसकी अलग अलग कीमते। आप ने 5, 10 रुपिये मे किलो मिलने वाला नमक तो देखा होगा मगर क्या आप जानते हे सबसे महँगा नमक कोनसा हे? कितनी हे उसकी कीमत। अगर आपको दुनिया के सबसे की किमत पता चल जाए तो आप खाने में नमक का इस्तेमाल जरूर छोड देंगे।

अगर आपको नमक के बारे पे थोड़ा रीसर्च किया हुआ हे तो अभी तक आप को लगता होगा कि हिमालय का गुलाबी नमक ही दुनिया मे महंगा नमक होगा, जो की 300 से 600 रुपये प्रति किलो बिकता हे. तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे है। एक ऐसा भी नमक है जिसके दाम हिमालियन नमक और आप की सोच से भी कही गुना ज्यादा हे. जिसकी कीमते आम आदमी के बस से बहार हे. इस नमक का नाम Amethyst Bamboo कहते हे, यह दुनिया का सबसे  महगा नमक माना जाता है। यह नमक कोरिया मे बनाया जाता है। इस नमक को बैंबू सिलेंडर मे भरा जाता हे और विशेष प्रकृया से बनाया जाता हे.

दुनिया का सबसे महँगा नमक, कीमत जान रह जायेंगे दंग

कोरियन बैम्बू नमक कि कीमत तक़रीबन 7000 से 8000 हे वह भी प्रति किलो नही सिर्फ 250 ग्राम पैकेट की कीमत है। इस हिसाब से १ किलो नमक के 30000 रुपये तक देने पड सकते हे. इस नमक को बनाने में काफी मेहनत और समय लगता हे, जिस वजह से इसकी कीमते ज्यादा हे. मगर इतनी कीमते देके भी इसे जमके खरीदा जाता हे. इस नमक को कई बार पकाने से अशुद्धियां बेहद कम हो जाती हैं. इसके कारण ये दुनिया का शुद्ध नमक भी माना जाता हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *